Saturday, July 4, 2009

चामिंडा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया : डी मेल

श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह जानकारी मुख्यचयनकर्ता असंत डी मेल ने दी है। बाएं हाथ के 35 वर्षीय गेंदबाज डी मेल पिछले 15 साल से श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेल रहे है। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद वह अपने देश के लिए वनडे और टी-20 खेलते रहेंगे। श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज डी मेल ने कहा चामिंडा वास ने मुझसे कहा है कि वह अब और टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते लेकिन वह वनडे और टी-20 में खेलते रहेगे। श्रीलंका के लिए 110 टेस्ट मैच खेल चुके वास को आज पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हुई टेस्ट श्रृखला के लिए टीम में नहीं चुना गया। यहां तक कि चयनकर्ताओं ने स्पिन के जादूगर मुथया मुरलीघरन के चोट के कारण बाहर होने के बावजूद वास को जगह नहीं मिली। चामिंडा वास ने 1994 में पाकिस्तान के खिलाफ कैडी में अपने क्रिकेट कैरियर की शुरूआत की थी ।

उसने 29.40 की औसत से 354 विकेट लिए उन्होंने दो बार मैच में 10-10 विकेट लिये थे। वास 322 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 400 विकेट ले चुके है। जिसमें दक्षिण अफ्रीका में 2003 में हुए विश्व कप में बाग्लादेश के खिलाफ पहले ओवर में पहली तीनों गेंदों पर विकेट लेकर तिकडी बन चुके है।

0 comments:

Post a Comment