Wednesday, July 1, 2009

"क्रिकेटर ऑफ द ईयर" बने ग्रीम स्मिथ

दक्षिण अफ्रीका के कप्तानी ग्रीम स्मिश ने इस साल देश के सालाना क्रिकेट पुरस्कारों में वर्ष से सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट का पुरस्कार जीता। स्मिथ की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैड और आस्टे्रलिया को हराया। इसके अलावा वनडे रैकिंग में आस्टे्रलिया को पछाडकर नंबर वन के सिंहासन कर कब्जा भी किया। वर्ष 2008 में उन्होंने सर्वाघिक टेस्ट रन बनाये और बारह महीने में एक हजार छह सौ से अघिक टेस्ट रन बनाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर बने। इंग्लैड के खिलाफ एडबस्टन टेस्ट में नाबाद 154 रन बनाकर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को श्रंृखला में जीत दिलाई । पर्थ टेस्ट में उनके शतक की बदौलत ही दक्षिण अफ्रीका 414 रन का लक्ष्य हासिल करके ऎतिहासिक जीत दर्ज कर सका। स्मिथ ने अलावा एबी डिविलियर्य सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर और प्रशंसकों की नजर मे सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और केएफसी टेस्ट द एक्शन परफॉर्मेस विजेता ने पुरस्कार जीते।

0 comments:

Post a Comment