Saturday, July 11, 2009

पोटिंग ने टेस्ट क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे किए

Ricky Ponting

आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज व कप्तान रिकी पोटिंग ने इंग्लैड के खिलाफ चल रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पारी का 40 रन बनाने के साथ ही 11 हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए है। 34 वर्षीय पोटिंग अपने 132वें टेस्ट में इस उपलब्घि पर पहुंचे है। इसके पहले उनके 131मैचों से 56.20 के बेहद प्रभावशाली औसत से 10960 रन थे। पोटिंग से आगे अब उनके हमवतन एलेन बार्डर, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और भारत के सचिन तेंदुलकर है। पूर्व आस्टे्रलियाइ कप्तान बार्डर के खाते में 156 टेस्टों से 50.56 के औसत से 11,174 रन है। पूर्व कैरेबियाई कप्तान लारा ने 131 टेस्टों में 52.88 के औसत से 11,953 रन है। जबकि रनतशीन सचिन 159 टेस्टों में 54.58 के औसत से 12,773 रन बनाकर टेस्ट बल्लेबाजी के शिखर पर विराजमान है। पोटिंग ने अपना टेस्ट कैरियर में दिसम्बर 1995 में श्रीलंका के खिलाफ पर्थ में शुरू किया था। अपने कैरियर शुरू करने के 14 वर्ष के बाद उन्होंने 11 हजार रनों का आंकडा पार कर लिया है।
वह सबसे तेजी से 11 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने इस मामले में सचिन को पीछे छोड दिया है। पोटिंग ने अपनी पारी 222वीं पारी में 11 हजार रन का आंकडा पार कर लिया जबकि सचिन ने 223वीं पारी मे 11 हजार रन पूरे किए थे।

0 comments:

Post a Comment