Monday, July 13, 2009

एशेज श्रृंखला का इंग्लैड-आस्टे्रलिया के पहला टेस्ट मैच ड्रॉ

Ricky Ponting

एशेज श्रृंखला के पहले मैच के पांचवें दिन रविवार को इंग्लैड क्रिकेट टीम ने अपने पुछल्ले बल्लेबाजों के साहस और संघर्ष की बदौलत आस्ट्रेलिया टीम की जीत के अरमानों पर पानी फेर दिया। चौथे दिन के स्कोर 2 विकेट पर 20 रन आगे खेलते हुए पांचवे दिन इंग्लैड ने 9 विकेट पर 252 रन बनाए। पॉल कालिंगवुड ने 74 रन और ग्रीम स्वान ने 31 रन बनाए। जेम्स एंडरसन ने भी 21 रनों की नाबाद संघर्षपूर्ण पारी खेली। आस्ट्रेलिया की और से बेन हिल्फेनहॉस और नाथन हॉरिट्ज ने तीन-तीन विकेट चटकाए। इनके अलावा मिशेल जॉनसन ने भी दो विकेट अपने नाम किया। इंग्लैड ने पहली पारी में 435 रन बनाए थे। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 674 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी थी।

कप्तान रिकी पोटिंग ने 150 रन और कैटिच ने 122 रन बनाए थे। मार्कस नॉर्थ ने 125 रन और बे्रड हैडिन ने 121 रनों की शानदार पारी खेली थी। इंग्लैड की ओर से जेम्स एंडरसन ने सर्वाघिक दो विकेट लिए थे।

0 comments:

Post a Comment