Saturday, July 4, 2009

धोनी रिकॉर्ड में भी रहे आगे

वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी श्रृखला के तीसरे वनडे मैच में शुक्रवार को भारत की जीत के हीरो रहे कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी इस मैच में रिकॉर्ड के मामलें में भी नायक साबित हुए है। बारिश के बारण इस मैच मे बार-बार संशोघित होते लक्ष्य के दबाव के बीच 34 गेंद पर 46 रन की मैच जीताउ पारी खेलने वाले घोनी ऎसे पहले विकेटकीपर बन गए जिसने विस्टइंडीज के खिलाफ उसकी सरजमी पर 40 से ज्यादा रन बनाए और तीन खिलाडियों को आउट करने में मदद की। धोनी ने इस मैच में 50 से ज्यादा की औसत हासिल कर ली।

इसके साथ ही वह एकदिवसीय मैच में 4000 रनों के सफर में 50 की औसत रखने वाले दूसरे खिलाडी बन गए है। धोनी से पहले आस्टे्रलिया के माइकल बेवन ने 232 मैचों में 53.58 के औसत से 6912 रन बनाए थे। भारतीय कप्तान अब तक एकदिवसीय मैचों की 124 पारियों में 50.18 के औसत और 90.88 के स्ट्राइक रेट से 4567 रन बना चुके है। इसके 4 शतक और 31 अर्घशतक शामिल है। इस मैच में "मैन ऑफ द मैच" चुने गए घोनी अब तक 11 बार यह पुरस्कार हासिल कर चुके है। ऑफ स्पिनर हरभजन ने इस मैच में 35 रन पर दो विकेट लेकर वेस्टइंडीज मे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इससे पहले उन्होंने दो जून 2002 को पोर्ट ऑफ स्पेन में 55 रन की कीमत पर दो विकट लेकर कैरेबियाई सरजमी पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।

0 comments:

Post a Comment