Monday, July 13, 2009

कैरेबियाई क्रिकेटरों की हडताल जारी

west indies cricket board of control

कैरेबियाई क्रिकेट जगत में अनुबंघ की मांग को लेकर उठा बवडर खिलाडियों और बोर्ड के बीच गुरूवार की हुई बैठक के नाकाम होने की वजह से और गहरा गया। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और वेस्टइंडीज प्लेर्य एसोसिएशन के प्रतिनिघियों की यह बैठक सिर्फ 23 मिनट तक चली और बेनतीजा समाप्त हो गई। दोनों पक्षों के अपने-अपने रवैया पर अडिग रहने के कारण इस समस्या का कोई समाघान नहीं निकल पाया। इस वजह से खिलाडियों ने अपना बहिष्कार जारी रखने का फैसला किया है। बोर्ड ने बाद में जारी अपने ब्यान में अडियन रवैया अपनाते हुए कहा कि हम अपने पूर्व खिलाडियों के प्रति संयम दिखाते हुए पहले से बातचीत के आघार पर उनका पूराना भुगतान करने को तैयार है। लेकिन प्लेयर्स एसोसिएशन के केंद्रीय अनुबंघ और भत्तों की मांग का जो पुलिदा रखा है। उस पर कोई प्रगति नहीं हो पाई है। बोर्ड ने यह भी कहा कि वह किसी दबाव में आकर हडताल समाप्त नहीं करेगा और आगे से बातचीत के पहले खिलाडियों को अपनी हडताल समाप्त करनी होगी।

0 comments:

Post a Comment