Thursday, July 2, 2009

विंबलडन के सेमीफाइनल में फेडरर-मरे पहुंचे

स्विट्जरलैड के रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंच गए है। फेडरर का मुकाबला जर्मनी के टॉमी हास से होगा जिन्होंने दुनिया के चौथे नंबर की नोवाक ड्योकोविच को हरा कर अंतिम चार में जगह बनाई है। ऎसी संभावना जताई जा रही थी कि रोजर फेडरर इवो कार्लोविच के खिलाफ मैच को जीतने के लिए कडी मेहनत करनी होगी। लेकिन तमाम आशंकाओं को निराघार साबित किया । फेडरर ने पहले सेट के पांचवे गेम में ही उन्होंने कार्लोविच की सर्विस बे्रक कर दी। फेडरर ने कार्लोविच को 6-3, 7-5, 7-6 से हराया और लगातार 21वीं बार किसी गै्रड स्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरे वरीयता प्राप्त फेडरर 22वीं रैकिंग वाले कार्लोविच से 9 बार भिड चुके थे और परिणाम 8-1 से फेडरर के पक्ष में रहा है। फेडरर इतिहास बनाने के कगार पर है।

अगर इस बार वह विंबलडन ग्रैड स्लैम जीत लेते है तो टेनिस के इतिहास में सबसे ज्यादा 15 गै्रड स्लैम जीतने वाले खिलाडी बन जाएंगे। हाल ही में फें्रच ओपन जीतकर फेडरर ने सैम्प्रास के 14 गै्रड स्लैम खिताब की बराबरी की थी। फेडरर का मुकाबला अब 24वीं वरीयता प्राप्त जर्मनी के टॉमी हास से होगा।

0 comments:

Post a Comment