Wednesday, July 1, 2009

सानिया मिर्जा से श्रेष्ठ साइना नेहवाल : प्रकाश पादुकोण

भारतीय बैडमिंटन दिग्गज खिलाडी प्रकाश पादुकोण का मानना है कि सानिया मिर्जा को लेकर भले ही बहुत अघिक हाइप हो लेकिन प्रदर्शन के मामले में साइना नेहवाल इस टेनिस तारिका के अव्वल है। इन दिनों हैदराबादी खिलाडियो की तुलना करते हुए पादुकोण ने कहा कि सच्चाई यह है कि साइना ने सानिया की तुलना में ऊंची रैकिंग वाली खिलाडियों को अघिक हराया है। उन्होंने कहा मै रैकिंग को मानक नहीं मानूगी लेकिन साइना ने सानिया की तुलता की अघिक ऊंची रैकिंग वाली खिलाडियौं को हराया है और मै उसके प्रदर्शन को बेहतर करार दूंगा। पादुकोण को लगता है कि हाल में इंडोनिशियाई सुपर सीरीज जीतने वाली साइना दो साल के अंदर दुनिया की नंबर एक खिलाडी बन सकती है। उन्होंने टाटा ओपन बैडमिंटन में भाग लेने वाले खिलाडिया की घोषणा के दौरान पत्रकारों से कहा साइना के पास दुनिया की नंबर एक खिलाडी बनने के सभी गुण मौजुद है लेकिन इसके लिए उन्हें लगातार कडी मेहनत करनी होगी और अपने फार्म बरकरार रखनी होगी। पादुकोण ने कहा कि साइना का जितना भी खेल देखा उससे उन्हें लगता है कि इस युवा खिलाडी ने नेट पर अपने खेल और कोर्ट पर मूवमेंट में सुघार किया है। और उसका मूवमेंट भी बेहतर हुआ है। वह हमेशा फिट रही लेकिन अभी अघिक फिट लगती है। लेकिन उसे तारीफों से फूल कर कूप्पा नहीं होना चाहिए और इन क्षेत्रो में लगातार बेहतरी की कोशिश करनी चाहिए।

0 comments:

Post a Comment