Wednesday, July 8, 2009

मेडिस दक्षिण आस्टे्रलिया में शामिल हुये

घरेलू टी-20 प्रतियोगिता "बिग बैश" के लिए दक्षिण आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के रहस्यमयी स्पिनर अजंता मेडिस को टीम में शामिल किया है। दक्षिण आस्टे्रलिया के प्रबंघक जैमी कोक्स ने कहा कि मेडिस को विदेशी खिलाडी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। वह केवल बिग बेश श्रंखला में ही खेलेगे। "फोर्ड रेंजर कप" और "शेफील्ड शील्ड" प्रतियोगिता में आस्टे्रेलिया के खिलाडियों को मौका दिया जायेगा। कोक्स ने कहा कि हमने हाल मे हुए टी-20 विश्व कप में स्पिन गेंदबाजी की महत्वता को समझा है। हमे विश्वास है कि यह कदम खिलाडियों के चैपियन्स लीग में क्वालीफाई करने के लिए सहायक होगा। मेडिस के अलावा इस प्रतियोगिता में लसिथ मलिंगा "तस्मानिया", डवेन ब्रावों "विक्टोरिया", क्रिस गेल "पश्चिमी आस्टे्रलिया" और शाहिद अफरीदी "न्यू साउथ वेल्स" को भी शामिल किया गया है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स की और से खेलने वाले मेडिस रेडबैक के खिलाफ पहले मैच के लिए एडीलेड पहुंचेगे और पूरे "बिग बैश" सत्र की टीम के साथ रहेगे। न्यूपोर्ट (अमेरीका), 7 जुलाई। पिछली बार के उपविजेता प्रकाश अमृतराज ने थाईलैड के डानाई युदोमचोक को हरा कर हाल ऑफ फेम टेनिस चैपियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश क र लिया है।

0 comments:

Post a Comment