Friday, July 10, 2009

इंग्लैड की जीत की कुंजी स्पिनर : पीटरसन

इंग्लैड के स्टार बल्लेबाज केबिन पीटरसन ने कहा कि पहले एशेज टेस्ट में स्पिनरों की भूमिका अहम बताते हुए फिरकी गेंदबाज जीत की कुंजी साबित होंगे। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर इंग्लैड ने सात विकेट पर 336 रन बनाए थे। पीटरसन सर्वाघिक 69 रन बनाए ऑफ स्पिनर नाथन हौरिट्ज का शिकार हुए। इंग्लैड के पास ग्रीम स्वान और मोटी पलेसर के रूप में दो स्पिन गेंदबाज है। और पीटरसन ने कहा हौरिट्ज को जिस तरह टर्न मिल रहा था, मुझे उम्मीद बंघी है। आखिर हमारे पास दो स्पिनर है।
पाल कोलिगवुड के साथ चौथे विकेट के लिए 138 रन जोडने वाले पीटरसन ने कहा पिछली दो एशेज सीरीज में पहले दिन आस्टे्रलिया का दबदबा रहा। हमें चार या पांच ही विकेट गंवाने चाहिए थे।
मुझे और कोलिगवुड को आउट नहीं होना चाहिए था। हौस्टि्ज के बारे में उन्होंने कहा वह वार्न मुरली या मेडिस की तरह रहस्ययी गेंद नहीं फेकती लेकिन वह काफी चतुर है।

0 comments:

Post a Comment