Monday, August 31, 2009

गुट्टा-दीजू की जोडी ने इतिहास रचा

Jwala Gutta

चीनी ताइपे मे आयोजित ग्रां पी गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की ज्वाला गुट्टा और वी. दीजू की जोडी मिश्रित खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। किसी ग्रां पी में युगल खिताब जीतने वाली यह पहली भारतीय जोडी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुट्टा और दीजू की सातवीं वरीयता प्राप्त जोडी ने रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में इंडोनेशिया के हेड्रा अप्रीडा गुनावान और वीता मैरिता की जोडी को 23-21, 21-18 से पराजित किया। ज्वाला और दीजू ने इससे पहले शानदार प्रदर्शन करते हुए इस महीने की शुरूआत में हैदराबाद में आयोजित विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया था। यह पहला अवसर है, जब भारत की किसी जोडी ने ग्रां पी गोल्ड टूर्नामेेट में स्वर्ण पदक जीता है।

मै शायद दोबारा नहीं खेल पाऊंगा : फ्लिंटॉफ

Andrew Flintoff

इंग्लैड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ को आशंका जताई है कि घुटने की चोट के कारण यह शायह दोबारा कभी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। 31 वर्षीय फ्लिंटॉफ ने पिछले हफ्ते अपने घुटने का ऑपरेशन कराया था। उन्हें अगले साल मार्च में वापसी करना है। लेकिन अब उन्होंने कहा है कि शायद दोबारा नहीं खेल पाऊंगा।

फ्लिंटाफ ने वेबसाइट "न्यूज ऑफ वल्र्ड" के अनुसार बातचीत के दौरान कहा कि ऎसी आशंका है कि मै दोबारा शायद ही खेल पाऊंगा। मै ऎसा इसलिए कर रहा हूं, क्योकि मुझे आशंका है कि मेरा घुटने का ऑपरेशन शायद सफल न हो। फ्लिंटॉफ ने यह भी कहा कि वह हरगिज नहीं चाहते है कि उनका करियर इस तरह खत्म हो। उन्होंने कहा कि मेरा टेस्ट करियर जिस तरह खत्म हुआ, उससे मै खुश नहीं हूं। मै दोबारा मैदान में उतरने का भरपूर प्रयास करूंगा। लेकिन सब कुछ मेरे हाथ मे नहीं है। फ्लिंटॉफ टेस्ट मैचों से संन्यास ले चुके है।
आस्ट्रेलिया के साथ खेली गई एशेज श्रृंखला के पांचवें मुकाबले के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वह एकदिवसीय और टी-20 मैचों में अपने देश का प्रतिनिघित्व करते रहेंगे।

विजय माल्या की टीम "फोर्स इंडिया" ने रचा इतिहास

भारत के मशहूर उद्योगपति विजय माल्या की टीम फोर्स इंडिया ने रविवार को बेल्जियम ग्रां पी में जियानकालरे फिशिचेला के दूसरे स्थान हासिल करने से अपना पहला फार्मूला वन अंक हासिल किया। यह पहला अवसर है जब फार्मूला वन रेस में किसी भारतीय टीम यह उपलब्घि हासिल की है।

इस 36 वर्षीय इटली के ड्रावर ने शानदार प्रदर्शन किया और वे फेरारी के किमी राइकोनेन के बाद दूसरे स्थान पर रहे। जिससे उन्हें महत्वपूर्ण आठ अंक मिले। राइकोनेन ने काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्टम (केईआरएस)का इस्तेमाल करते हुए बढत बनाई। फिशिचेला सैकेंड से कम समय से राइकोनेन के बाद दूसरे नंबर पर रहे। फोर्स इंडिया में फिशिचेला के साथी एड्रियन सुतिल हालांकि कुछ घमाल नहीं कर सके और जर्मनी का यह ड्रावर 11वें नंबर पर रहा।
यह वही ट्रैक है जिस पर 1997 में फिशिचेला जोर्डन कार से दूसरे स्थान पर रहे थे। फिशेचेला ने बिना (केईआरएस) के शानदार प्रदर्शन किया। शुरूआती लैप में हुए संघर्ष का खामियाजा गत चैंपियन लुईस हैमिल्टन और खिताब की दावेदारी में चल रहे जेनसन बटन को भुगतान पडा। पांचवें टर्न में हुई भिडंत से रेनाल्ट के रोमेन ग्रासियों और टोरो रोसो के जेमी एल्गगुरसुयारी की रेस भी समाप्त हो गई।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पाकिस्तान के लिए बडी चुनौती: इंतिखाब

Intikhab Alam

पाकिस्तानी कोच इंतिखाब आलम ने कहा कि अगले महीने 22 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका में होने वाली चैपियंस ट्राफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पाकिस्तान के लिए बडी चुनौती है। उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता ग्रुप स्तर के मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की है। हम मैच दर मैच अपनी रणनीति बनाएंगे और उसको मैदान में लागू करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने साथ ही माना कि उनकी टीम चैपियंस ट्राफी के कठिन गु्रप में शामिल है, लेकिन एशेज सीरीज हारने के कारण आस्ट्रेलियाई टीम का मनोबल गिरा हुआ होगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान चैपियंस ट्राफी में भारत, आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के साथ गु्रप ए में शामिल है। इंतिखाब ने कहा कि भारत एक मुश्किल प्रतिद्वंद्वी है। उसके खिलाडी हर हाल में मैच जीतने को बेताब रहते है। उनके पास शानदार खिलाडियों की फौज है।

वहीं आस्ट्रेलिया पचास ओवरों का विश्व चैंपियन है। इसलिए हमारे लिए मुकाबला आसान नही होने वाला है, लेकिन हम भी जीत के लिए प्रतिबद्ध है।

आईसीसी देगा पीसीबी को 1.8 करोड रूपए

ICC

पाकिस्तान से विश्व कप की मेजबानी छिने जाने की एवज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का 1.8 करोड डॉलर रकम अदा करने पर सहमत हो गई। भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान का 2011 में होने वाले विश्व कप की संयुक्त रूप से मेजबानी करनी थी परंतु पाकिस्तान से सुरक्षा कारणों की वजह से मेजबानी छीन ली गई थी। इस को लेकर पीसीबी ने आईसीसी के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था। अब दोनों पक्षों ने इस मसले कों अदालत के बाहर ही सुलझा लिया है।

पाकिस्तानी समाचार पत्र "द नेशन" के अनुसार पीसीबी प्रमुख इजाज बट्ट ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि आईसीसी के साथ कानूनी विवाद सुलझा लिया गया है। उन्होंने कहा कि 88 करोड रूपए (1.8 करोड डॉलर) की रकम के अलावा आईसीसी ने पीसीबी को और भी आर्थिक सहायता देने का वादा किया है।