Monday, July 13, 2009

पाक एशियाई चैपियनशिप स्थगित करेंगा

पाकिस्तान देश की सुरक्षा स्थिति को घ्यान में रखते हुए लाहौर में इस माह के अंत में प्रस्तावित पहली एशियाई हॉकी प्रतियोगिता को स्थगित करने की मांग की है। पाकिस्तान को इस प्रतियोगिता की मेजबानी पिछले साल एशियाई हॉकी संघ के कुआलालपुर में हुई बैठक में आवंटित की गई थी। लेकिन अब पाकिस्तान ने सिंतबर में होने वाली इस प्रतियोगिता को स्थगित करने की मांग की है। पाकिस्तान हॉकी के प्रवक्ता ने कहा हमने एशियाई हॉकी संघ (एएसए) से अनुरोघ किया है। इस टूर्नामेंट का दो कारणों से स्थगित करने की मांग की गई एक तो हमारी टीम को अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने है और हमे देश की मौजूद हालात को भी घ्यान में रखना है। यह पूछने पर कि क्या पाकिस्तान हॉकी संघ ने सरकार से स्वीकृति ली है। जब टूर्नामेंट आयोजित करना होगा तो हम सरकार से भी बात करेंगे। पाकिस्तान हॉकी संघ से अपील ऎसे समय में आई है। जब विदेशी टीमें सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा करने में हिचकिचा रही है।

0 comments:

Post a Comment