Thursday, July 2, 2009

विंबलडन टूर्नामेंट में भूपति-नोल्स की हार

विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में पांच सेट तक चले मैराथन मुकाबले में आखिरकार भारत के पुरूष युगल चैम्पियनस को निराशा ही मिली। भारत के महेश भूपति बहामास के उनके जोडीदार मार्क नोल्स की चौथी वरीयता प्राप्त जोडी को कडे संघर्ष के बाद हार का सामना करना पडा। क्वार्टरफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के वेस्ल मूडी व बेल्जियम के डिक नोर्मक की नौवी वरीयता प्राप्त जोडी ने 6-7, 6-4, 6-7, 5-7, 6-4 से मात दी। 3 घंटे 37 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में दोनों जोडियों को 1-1 अंक के लिए कडा संघर्ष करना पडा।

मगर अंत में भारत-बहामास की जोडी को निराशा ही हाथ लगी। वही पुरूष वर्ग में सिंगल्स से बाहर होने के बाद भारत के सुदर्वा सीताराम का अभियान पुरूषों के युगल वर्ग के पहले दौर में हार के साथ ही थम लगा। सुदर्वा और उनके अमेरीका सहायोगी मिशेल फै्रक की गैर वरीयता जोडी को ताईपे की दूसरी वरीयता प्राप्त चेग पेंग हसी और लियांग ची हुचांग की जोडी के हाथों 1-6, 2-6 से शिकस्त का सामना करना पडा। सुदर्वा मंगलवार को एकल वर्ग में दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए थे।

0 comments:

Post a Comment