कानपुर के ग्रीपपार्क स्टेडियम में टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 617 रन बना लिए। बडे स्कोर के लिए दृढ दिख रहे तेदुलकर 40 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें मेडिस ने समरवीरा के हाथों कैच कराया। राहुल द्रविड 144, गौतम गंभीर 167, वीरेंन्द्र सहवाग 131 और वीवीएस लक्ष्मण 63 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय क्रीज पर युवराज सिंह 52 और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी 4 रन पर है।
भारत का कुल स्कोर चार विकेट पर 617 रन है। इससे पूर्व पहले दिन का खेल खत्म होने तक द्रविड 85 और सचिन तेदुलकर 20 रन पर नाबाद थे। गौतम गंभीर से उम्दा प्रदर्शन जारी रखने हए अपना शतक पूरा किया। गंभीर का यह करियर का आठवां व इस श्रृंखला का दूसरा शतक है। दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन भारत के नाम रहा।
भारत को अच्छी शुरूआत देते हुए सहवाग ने 131 तथा गंभीर ने 167 रनों की पारी खेली राहुल द्रविड ने भी करियर का 58वां अर्धशतक बनाया। भारत का पहला विकेट 233 रन के स्कोर पर सहवाग के रूप में गिरा। उन्हें मुरलीधरन ने दिलशान के हाथों कराया। इसके बाद दिन के हीरों रहे गौतम गंभीर 167 रन के स्कोर पर मुथैया मुरलीधरन के हाथों आउट हुए।
Wednesday, November 25, 2009
कानपुर टेस्ट : भारत का स्कोर 600 के पार
दक्षिण अफ्रीका की टीम में मोर्न मोर्केल शामिल
दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के बाकी बचे मैचों के लिए तेज गेंदबाज मोर्न मोर्केल को टीम में शामिल किया है। दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार बताया कि मोर्कल 27 नवम्बर को केपटाउन में होने वाले तीसरे वनडे से पहले कल टीम के साथ जुडेंगे। गौरतलब है कि 25 वर्षीय मोर्कल ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अब तक 31 वनडे खेले है जिसमें उन्होंने 21 विकेट झटके है।
बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा, मोर्कल ने घरेलू सत्र में शानदार फार्म का परिचय दिया है इसक अलावा उन्होंने इंग्लैड के खिलाफ एक सप्ताह पहले दक्षिण अफ्रीका-ए की तरफ से 50 ओवर के मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। बयान में कहा गया है कि मोर्कल को टेसट श्रृंखला में खेलाया जा सकता है इसलिए उन्हें जल्द से जल्द टीम में शामिल होने को कहा गया है। गौरतलब है कि इंग्लैड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है जिसमें इंग्लैड दूसरा वनडे जीतकर श्रृंखला में 1-0 से आगे है। श्रृंखला का पहला वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया था।
घायल कैलिस की जगह गिब्स दक्षिण अफ्रीका टीम में
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के साथ जारी पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के बाकी बचे तीन मैचों के लिए विस्फोटक बल्लेबाज हर्शेल गिब्स को टीम में शामिल किया हैं।
कैलिस पिछले महीने भारत में खेली गई चैपियंस ट्वेंटी-20 लीग के दौरान घायल हो गए थे और उनका 16 दिसंबर से सेंचुरियन में होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलना भी संदिग्ध हैं। गिब्स तीसरे एकदिवसीय मैच से पहले बुधवार को केपटाउन में टीम से जुडेंगे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अंतिम वनडे सितंबर में चैपियंस ट्रॉफी में खेला था, लेकिन उसमें लचर प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के दम पर उन्हें टीम में वापस बुलाया गया।
Tuesday, November 24, 2009
Monday, August 31, 2009
गुट्टा-दीजू की जोडी ने इतिहास रचा
चीनी ताइपे मे आयोजित ग्रां पी गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की ज्वाला गुट्टा और वी. दीजू की जोडी मिश्रित खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। किसी ग्रां पी में युगल खिताब जीतने वाली यह पहली भारतीय जोडी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुट्टा और दीजू की सातवीं वरीयता प्राप्त जोडी ने रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में इंडोनेशिया के हेड्रा अप्रीडा गुनावान और वीता मैरिता की जोडी को 23-21, 21-18 से पराजित किया। ज्वाला और दीजू ने इससे पहले शानदार प्रदर्शन करते हुए इस महीने की शुरूआत में हैदराबाद में आयोजित विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया था। यह पहला अवसर है, जब भारत की किसी जोडी ने ग्रां पी गोल्ड टूर्नामेेट में स्वर्ण पदक जीता है।
मै शायद दोबारा नहीं खेल पाऊंगा : फ्लिंटॉफ
इंग्लैड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ को आशंका जताई है कि घुटने की चोट के कारण यह शायह दोबारा कभी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। 31 वर्षीय फ्लिंटॉफ ने पिछले हफ्ते अपने घुटने का ऑपरेशन कराया था। उन्हें अगले साल मार्च में वापसी करना है। लेकिन अब उन्होंने कहा है कि शायद दोबारा नहीं खेल पाऊंगा।
फ्लिंटाफ ने वेबसाइट "न्यूज ऑफ द वल्र्ड" के अनुसार बातचीत के दौरान कहा कि ऎसी आशंका है कि मै दोबारा शायद ही खेल पाऊंगा। मै ऎसा इसलिए कर रहा हूं, क्योकि मुझे आशंका है कि मेरा घुटने का ऑपरेशन शायद सफल न हो। फ्लिंटॉफ ने यह भी कहा कि वह हरगिज नहीं चाहते है कि उनका करियर इस तरह खत्म हो। उन्होंने कहा कि मेरा टेस्ट करियर जिस तरह खत्म हुआ, उससे मै खुश नहीं हूं। मै दोबारा मैदान में उतरने का भरपूर प्रयास करूंगा। लेकिन सब कुछ मेरे हाथ मे नहीं है। फ्लिंटॉफ टेस्ट मैचों से संन्यास ले चुके है।
आस्ट्रेलिया के साथ खेली गई एशेज श्रृंखला के पांचवें मुकाबले के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वह एकदिवसीय और टी-20 मैचों में अपने देश का प्रतिनिघित्व करते रहेंगे।
विजय माल्या की टीम "फोर्स इंडिया" ने रचा इतिहास
भारत के मशहूर उद्योगपति विजय माल्या की टीम फोर्स इंडिया ने रविवार को बेल्जियम ग्रां पी में जियानकालरे फिशिचेला के दूसरे स्थान हासिल करने से अपना पहला फार्मूला वन अंक हासिल किया। यह पहला अवसर है जब फार्मूला वन रेस में किसी भारतीय टीम यह उपलब्घि हासिल की है।
इस 36 वर्षीय इटली के ड्रावर ने शानदार प्रदर्शन किया और वे फेरारी के किमी राइकोनेन के बाद दूसरे स्थान पर रहे। जिससे उन्हें महत्वपूर्ण आठ अंक मिले। राइकोनेन ने काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्टम (केईआरएस)का इस्तेमाल करते हुए बढत बनाई। फिशिचेला सैकेंड से कम समय से राइकोनेन के बाद दूसरे नंबर पर रहे। फोर्स इंडिया में फिशिचेला के साथी एड्रियन सुतिल हालांकि कुछ घमाल नहीं कर सके और जर्मनी का यह ड्रावर 11वें नंबर पर रहा।
यह वही ट्रैक है जिस पर 1997 में फिशिचेला जोर्डन कार से दूसरे स्थान पर रहे थे। फिशेचेला ने बिना (केईआरएस) के शानदार प्रदर्शन किया। शुरूआती लैप में हुए संघर्ष का खामियाजा गत चैंपियन लुईस हैमिल्टन और खिताब की दावेदारी में चल रहे जेनसन बटन को भुगतान पडा। पांचवें टर्न में हुई भिडंत से रेनाल्ट के रोमेन ग्रासियों और टोरो रोसो के जेमी एल्गगुरसुयारी की रेस भी समाप्त हो गई।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पाकिस्तान के लिए बडी चुनौती: इंतिखाब
पाकिस्तानी कोच इंतिखाब आलम ने कहा कि अगले महीने 22 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका में होने वाली चैपियंस ट्राफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पाकिस्तान के लिए बडी चुनौती है। उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता ग्रुप स्तर के मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की है। हम मैच दर मैच अपनी रणनीति बनाएंगे और उसको मैदान में लागू करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने साथ ही माना कि उनकी टीम चैपियंस ट्राफी के कठिन गु्रप में शामिल है, लेकिन एशेज सीरीज हारने के कारण आस्ट्रेलियाई टीम का मनोबल गिरा हुआ होगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान चैपियंस ट्राफी में भारत, आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के साथ गु्रप ए में शामिल है। इंतिखाब ने कहा कि भारत एक मुश्किल प्रतिद्वंद्वी है। उसके खिलाडी हर हाल में मैच जीतने को बेताब रहते है। उनके पास शानदार खिलाडियों की फौज है।
वहीं आस्ट्रेलिया पचास ओवरों का विश्व चैंपियन है। इसलिए हमारे लिए मुकाबला आसान नही होने वाला है, लेकिन हम भी जीत के लिए प्रतिबद्ध है।
आईसीसी देगा पीसीबी को 1.8 करोड रूपए
पाकिस्तान से विश्व कप की मेजबानी छिने जाने की एवज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का 1.8 करोड डॉलर रकम अदा करने पर सहमत हो गई। भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान का 2011 में होने वाले विश्व कप की संयुक्त रूप से मेजबानी करनी थी परंतु पाकिस्तान से सुरक्षा कारणों की वजह से मेजबानी छीन ली गई थी। इस को लेकर पीसीबी ने आईसीसी के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था। अब दोनों पक्षों ने इस मसले कों अदालत के बाहर ही सुलझा लिया है।
पाकिस्तानी समाचार पत्र "द नेशन" के अनुसार पीसीबी प्रमुख इजाज बट्ट ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि आईसीसी के साथ कानूनी विवाद सुलझा लिया गया है। उन्होंने कहा कि 88 करोड रूपए (1.8 करोड डॉलर) की रकम के अलावा आईसीसी ने पीसीबी को और भी आर्थिक सहायता देने का वादा किया है।
Wednesday, July 29, 2009
शोएब अख्तर पीसीबी को चुनौती देंगे
पाकिस्तान के विवादस्पद गेंदबाज शोएब अख्तर अपने क्रिकेट बोर्ड के कारण बताओ नोटिस का भेदभावपूर्ण रवैया मानते हुए उसे चुनौती दे सकते है। शोएब के करीबी सूत्रों ने बताया कि तेज गेंदबाज ने इस नोटिस के मामले में अपने कानूनी सलाहकारों के साथ विचार विमर्श किया है। पीसीबी के क्रिकेट मामलों ने निदेशक जाकिर खान ने शोएब अख्तर को बोर्ड की आज्ञा के बिना टेलिविजन शो में शामिल होने के कारण घारा तीन के उल्लंघन के मामलें में 31 जुलाई तक जवाब देने को कहा था।
सूत्रों ने बताया कि शोएब ने टीवी शो देखकर यह महसूस किया कि उन्होंने शो के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट की छवि खराब करने वाला कोई बयान नहीं दिया और इस वरिष्ठ क्रिकेटर की तरह खेल और उससे जुडे मुद्दो पर बात करना उनका हक है। उन्होंने बताया कि शोएब कारण बताओं नोटिस दिये जाने से नाखुश है और इसे चुनौती देंगे।
टी-20 में टीम की कप्तानी संभालेंगे अफरीदी
शाहिद अफरीदी को अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले एक मात्र टी-20 मैच के लिए पाकिस्तान का कप्तान नियुक्त किया गया जिससे इस आलराउंडर का राष्ट्रीय टीम की अगुवाईकरने का सपना पूरा हो गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हालांकि भविष्य में टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तानी अफरीदी को ही दी जाने के बारे में कुछ नहीं कहा। इंग्लैड में पिछले महीने टी-20 विश्व कप जीतने के बाद यूनुस खान ने कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया था।
इस मौके पर यूनुस ने कहा था कि वह क्रिकेट के सबसे छोटे संस्करण में अपने को कप्तानी के लायक नहीं मानते और पद छोडने का निर्णय वापस नहीं लेंगे। श्रीलंका में होने वाली एक दिवसीय सीरीज और एक मात्र टी-20 मैच के लिए पिछले सप्ताह टीम का हिस्सा बनने वहां पहुंचे अफरीदी ने कुछ दिन पहले कम से कम एक अतंरराष्ट्रीय मैच के लिए पाकिस्तान टीम की कप्तानी करने की इच्छा जाहिर की थी।
सहवाग ने ओएनजीसी को इस्तीफा दिया
भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) की कार्पोरेट ट्रॉफी से ठीक पहले ऑयल एंड नैचरल गैस लिमिटेड(ओएनजीसी)को इस्तीफा दे दिया है।
हालांकि अभी उसे स्वीकार नही किया गया है। अभी इस विस्फोटक बैट्समैन ने अपने अगले कदम का खुलासा नही किया है, लेकिन उनके नजदीकी लोगों का कहना है कि वह रिलायंस गु्रप से जुडने जा रहे है। बीसीसीआई के कॉर्परट क्रिकेट के आगाज के साथ ही सहवाग के इस्तीफे को कंपनियों में होने वाली नई जंग की शुरूआत के रूप में देखा जा सकता है। हालांकि रिलायंस की टीम इस साल कार्पोरेट ट्रॉफी में नही है, लेकिन मुकेश अंबानी की कंपनी फ्यूचर को घ्यान में रखकर क्रिकेटरों को अपनी ओर खींच रही है। ओएनजीसी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार इस भारतीय ओपनर ने 14 जून को ओएनजीसी के अफसरों को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। लेकिन अभी इसे स्वीकार नही किया गया है। क्योकि कुछ औपचारिकताएं बाकी है।
सानिया मिर्जा ने चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट खिताब जीता
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अमेरीका के लेक्सिंगटन में चल रही आईटीएफ प्रतियोगिता का फाइनल जीत लिया है। ये मैच रविवार को भारतीय समयानुसार देर रात खेला गया और एक जबरदस्त मुकाबले में सारिया ने शीर्ष वरीयता प्राप्त फ्रांस की जूली कोइन को 7-6, 6-4 से हरा दिया। सेमीफाइनल मैच में सानिया ने चीन की युआन मेंग को 6-1, 4-6, 6-4 से हराया था। फाइनल में सानिया की शुरूआत काफी अच्छी रही जब उन्होंने पहले गेम में ही कोइन की सर्विस को दो बार तोडकर 2-0 की बढत हालिस कर ली। लेकिन कोइन ने फिर वापसी की और सानिया की सर्विस तोडते हुए स्कोर 2-2 पर बराबर कर दिया। पहले मैच में हुए मुकाबले का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बात टाइब्रेकर तक पहुंची लेकिन जीत सानिया की हुई।
सानिया ने अपने टेनिस कैरियर में केवल दूसरी बार इस पचास हजार डॉलर ईनामी प्रतियोगिता में भाग लिया है। आनेवाले दिनों में सानिया अमेरीका में ही छह और मुकाबलों में भाग लेगी और फिर 31 अगस्त से शुरू होने वाले यूएस ओपन टेनिस मे भाग लेगी।
Monday, July 13, 2009
हॉल ऑफ फेम में सेलेस भी शामिल
विश्व की पूर्व नंबर एक महिला टेनिस खिलाडी मोनिका सेलेस का अंतरराष्ट्रीय हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। सेलेस ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेनिस कैरियर में कुल नौ ग्रैड स्लेम जीते है। जिसमें सर्वाघिक चार बार आस्टे्रलिया ओपन का खिताब शामिल है। सेलेम कुल 178 सप्ताह तक नंबर एक खिलाडी रही है। वह फे्रच ओपन का खिताब जीतने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाडी है। उन्होंने यह उपलब्घि 16 साल की और छह महीने में अर्जित की थी। उन्होंने अपने 15 साल के कैरियर में कुल 53 एकल खिताब और 6 डबल्स खिताब अपने नाम किए है। लेेकिन 1993 में एक दर्शक द्वारा चाकू मारने के बाद से उनका कैरियर प्रभावित रहा और वह अगले 27 महीने टेनिस कोर्ट से दूर रही।
एशेज श्रृंखला का इंग्लैड-आस्टे्रलिया के पहला टेस्ट मैच ड्रॉ
एशेज श्रृंखला के पहले मैच के पांचवें दिन रविवार को इंग्लैड क्रिकेट टीम ने अपने पुछल्ले बल्लेबाजों के साहस और संघर्ष की बदौलत आस्ट्रेलिया टीम की जीत के अरमानों पर पानी फेर दिया। चौथे दिन के स्कोर 2 विकेट पर 20 रन आगे खेलते हुए पांचवे दिन इंग्लैड ने 9 विकेट पर 252 रन बनाए। पॉल कालिंगवुड ने 74 रन और ग्रीम स्वान ने 31 रन बनाए। जेम्स एंडरसन ने भी 21 रनों की नाबाद संघर्षपूर्ण पारी खेली। आस्ट्रेलिया की और से बेन हिल्फेनहॉस और नाथन हॉरिट्ज ने तीन-तीन विकेट चटकाए। इनके अलावा मिशेल जॉनसन ने भी दो विकेट अपने नाम किया। इंग्लैड ने पहली पारी में 435 रन बनाए थे। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 674 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी थी।
कप्तान रिकी पोटिंग ने 150 रन और कैटिच ने 122 रन बनाए थे। मार्कस नॉर्थ ने 125 रन और बे्रड हैडिन ने 121 रनों की शानदार पारी खेली थी। इंग्लैड की ओर से जेम्स एंडरसन ने सर्वाघिक दो विकेट लिए थे।
कैरेबियाई क्रिकेटरों की हडताल जारी
कैरेबियाई क्रिकेट जगत में अनुबंघ की मांग को लेकर उठा बवडर खिलाडियों और बोर्ड के बीच गुरूवार की हुई बैठक के नाकाम होने की वजह से और गहरा गया। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और वेस्टइंडीज प्लेर्य एसोसिएशन के प्रतिनिघियों की यह बैठक सिर्फ 23 मिनट तक चली और बेनतीजा समाप्त हो गई। दोनों पक्षों के अपने-अपने रवैया पर अडिग रहने के कारण इस समस्या का कोई समाघान नहीं निकल पाया। इस वजह से खिलाडियों ने अपना बहिष्कार जारी रखने का फैसला किया है। बोर्ड ने बाद में जारी अपने ब्यान में अडियन रवैया अपनाते हुए कहा कि हम अपने पूर्व खिलाडियों के प्रति संयम दिखाते हुए पहले से बातचीत के आघार पर उनका पूराना भुगतान करने को तैयार है। लेकिन प्लेयर्स एसोसिएशन के केंद्रीय अनुबंघ और भत्तों की मांग का जो पुलिदा रखा है। उस पर कोई प्रगति नहीं हो पाई है। बोर्ड ने यह भी कहा कि वह किसी दबाव में आकर हडताल समाप्त नहीं करेगा और आगे से बातचीत के पहले खिलाडियों को अपनी हडताल समाप्त करनी होगी।
पाक एशियाई चैपियनशिप स्थगित करेंगा
पाकिस्तान देश की सुरक्षा स्थिति को घ्यान में रखते हुए लाहौर में इस माह के अंत में प्रस्तावित पहली एशियाई हॉकी प्रतियोगिता को स्थगित करने की मांग की है। पाकिस्तान को इस प्रतियोगिता की मेजबानी पिछले साल एशियाई हॉकी संघ के कुआलालपुर में हुई बैठक में आवंटित की गई थी। लेकिन अब पाकिस्तान ने सिंतबर में होने वाली इस प्रतियोगिता को स्थगित करने की मांग की है। पाकिस्तान हॉकी के प्रवक्ता ने कहा हमने एशियाई हॉकी संघ (एएसए) से अनुरोघ किया है। इस टूर्नामेंट का दो कारणों से स्थगित करने की मांग की गई एक तो हमारी टीम को अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने है और हमे देश की मौजूद हालात को भी घ्यान में रखना है। यह पूछने पर कि क्या पाकिस्तान हॉकी संघ ने सरकार से स्वीकृति ली है। जब टूर्नामेंट आयोजित करना होगा तो हम सरकार से भी बात करेंगे। पाकिस्तान हॉकी संघ से अपील ऎसे समय में आई है। जब विदेशी टीमें सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा करने में हिचकिचा रही है।
जयपुर में सजेगा अब टेबल टेनिस का मेला
राष्ट्रीय जूनियर तैराकी के शानदार आयोजन के बाद अब जयपुर में देश-विदेश के नामी टेबल टेनिस खिलाडियों मेला सजेगा। एशियन जूनियर टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 26 जुलाई तक सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। इसमें पूर्व 20 ओर 21 जुलाई को दक्षिण एशियाई चैपियनशिप का आयोजन भी जयपुर में ही होगी। राजस्थान टेबल टेनिस संघ के सचिव घनराज चौघरी ने शुक्रवार को सूत्रों को बताया कि अब तक 17 देशों के खिलाडियों ने एशियन जूनियर चैपियनशिप में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि एशियन चैपियनशिप के टीम मुकाबलों में 13 देशों की टीमें हिस्सा लेगी। जबकि व्यक्तिगत मुकाबलों में 17 देशो की खिलाडी प्रतियोगिता हिस्सा लेंगे।
कानूनी सलाह ले रहा है पीसीबी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को विश्व कप 2011 के लोगों के अनावरण के लिए मुंबई मे 14 जुलाई को होने वाले समारोह और केंद्रीय आयोजन समिति की बैठक में भाग लेने का न्यौता मिला है। हालाकि वह इसमें भागीदारी के सिलसिले में अभी अपने वकीलों से सलाह ले रहा है। बोर्ड के एक अघिकारी ने कहा , विश्व कप के मैचों की मेजबानी पाकिस्तान से छीनने के मामले में आईसीसी विवाद निवारण पंचाट अभी हमारी अपील पर सुनवाई कर रहा है। हमने आईसीसी के फैसले को कानूनी चुनौती देने पर भी बातचीत की है जिहाजा हमें अपने वकीलों से सलाह लेनी होगी।
अघिकारी ने बताया कि पीसीबी अघ्यक्ष एजाज बट और मुख्य संचालन अघिकारी सलीत अल्ताफ को 14 जुलाई को इस दोनों कार्यक्रमों में भाग लेने का न्यौता मिला है। अघिकारी ने कहा हम वहीं करेंगे जो हमारे वकील सलाह देगे क्योंकि आईसीसी के खिलाफ हम अपना केस खराब नहीं करना चाहते है।
Saturday, July 11, 2009
सानिया की सगाई की रस्म संपन्न
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की उनके बचपन के दोस्त सोहराब मिर्जा से शुक्रवार को एक फाइवस्टार होटल में सगाई हो गई। एमबीए का स्टूडेंट सोहराब 23 साल के है, जबकि सानिया 22 साल की है। कडी सुरक्षा के बीच इस शादी में करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को आमंत्रित किया गया। मेहमानों में बैडमिंटन खिलाडी पी. गोपीचंद, मानव संसाघन राज्य मंत्री डी. पुरंदरेश्वरी, उनके पति डी. वेकटेश्वर राव, तेलगू फिल्मों के ऎक्टर विष्णु और इंडस्ट्रियलिस्ट जी.वी.के. रेड्डी थे। होटल के बाहर पचास पुलिसकर्मी तैनात थे। होटल के अंदर जाने की इजाजत मीडिया को भी नहीं थी। इसलिए होटल के बार दर्जनों कैमरामैन लाइन लगाकर इस इंतजार में दिन भर खडे रहे कि सानिया की एक झलक कैमरे में कैद कर सकें। शाम करीब 6 बजे सानिया अपने पिता इमरान मिर्जा, मां नसीमा मिर्जा और छोटी बहन अनम के साथ होटल पहुंची।
इससे पहले इमरान ने अपने घर के बाहर बैठे दर्जनों मीडिया वाले से अपील की थी कि वे इस समारोह को प्राइवेट ही रहने दे और उनके साथ सहयोग करें। पिछले दो दिन में सानिया के घर के आगे हंगामा करने वाले दो सिरफिरे आशिकों की गिरफ्तारी के मद्देनजर फाइवस्टार होटल के बाहर सुरक्षा के इंतजाम बेहद पुख्ता किये गये थे।
ललित मोदी ने दी सफाई भारतीय टीम की हार पर
इंडियन प्रीमियर लीग के अघ्यक्ष ललित मोदी ने मना करते हुए कहा कि भारत टी-20 विश्व कप में हार का कारण आईपीएल भी था। मोदी ने भारतीय कॉच गैरी कस्र्टन के इस विचार पर असहमति जतायी कि आईपीएल की वजह से टी-20 विश्व कप के भारत का प्रदर्शन प्रभावित हुआ था। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट से तो भारतीय टीम का इंग्लैड में खेले गये विश्व कप के लिए अच्छ तैयारियों का मौका मिला था। मोदी ने कहा प्रत्येक की अपनी सोच होती है। कुछ का कहना है कि आईपीएल सही है ओर कुछ इसे बुरा मानते है लेकिन आईपीएल बना रहेगा। मोदी ने कहा मै कस्र्टन से असहमत हूं। आईपीएल ने तो टी-20 विश्व कप की तैयारियों में मदद की है। यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि भारत विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया लेकिन श्रीलंकाई खिलाडी आईपीएल मे खेले थे। उनकी टीम विश्व कप के फाइनल में पहुंच थी।
मोदी से जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि महेन्द्र सिंह घोनी और युवराज सिंह जैसे चोटी के भारतीय खिलाडी भविष्य में आईपीएल से हट सकते है।
उन्होंने कहा इन दोनों साल भर क्रिकेट टूर्नामेंट होते है और खिलाडियों को कार्यक्रम मे तालमेल बिठाना होगा। मुझे नहीं लगता कि शीर्ष भारतीय खिलाडी आईपीएल से हटेंगे।
फेल्प्स ने एक और विश्व रिकार्ड बनाया
बीजिंग ओलंपिक में पिछले साल आठ स्वर्ण पदक जीतने वाले माइकल फेल्प्स ने यूएस तैराकी चैपियनशिप में 100 मीटर बटफ्लाई में विश्व रिकार्ड बनाकर लिया है। इस के साथ ही फेल्प्स पांच व्यक्तिगत विश्व रिकार्डो को अपने नाम कर लिया है। इयान क्रोकन मांट्रियल में 2005 में हुए विश्व चैपियनशिप में 100 मीटर बटरफ्लाई 50.40 सैकेंड में पूरा किया था। फैल्प्स ने कहा कि "मैं यह बडी उपलब्घि हासिल करके बहुत खुश हूं। मै इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकता।" फेल्प्स के नाम तीन रिले विश्व रिकार्डो भी दर्ज है। फेल्प्स ने 2005 को छोडकर 2001 से हर साल विश्व रिकार्ड बनाया है। फेल्प्स के कॉच बॉब बावमैन ने कहा "मुझे विश्वास नहीं था कि फेल्प्स साल विश्व रिकार्ड बनाएगा। लेकिन अब मुझे उम्मीद है कि यह विश्व चैपियनशिप टीम में शामिल होंगे और वहां भी अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखेगा।"
पोटिंग ने टेस्ट क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे किए
आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज व कप्तान रिकी पोटिंग ने इंग्लैड के खिलाफ चल रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पारी का 40 रन बनाने के साथ ही 11 हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए है। 34 वर्षीय पोटिंग अपने 132वें टेस्ट में इस उपलब्घि पर पहुंचे है। इसके पहले उनके 131मैचों से 56.20 के बेहद प्रभावशाली औसत से 10960 रन थे। पोटिंग से आगे अब उनके हमवतन एलेन बार्डर, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और भारत के सचिन तेंदुलकर है। पूर्व आस्टे्रलियाइ कप्तान बार्डर के खाते में 156 टेस्टों से 50.56 के औसत से 11,174 रन है। पूर्व कैरेबियाई कप्तान लारा ने 131 टेस्टों में 52.88 के औसत से 11,953 रन है। जबकि रनतशीन सचिन 159 टेस्टों में 54.58 के औसत से 12,773 रन बनाकर टेस्ट बल्लेबाजी के शिखर पर विराजमान है। पोटिंग ने अपना टेस्ट कैरियर में दिसम्बर 1995 में श्रीलंका के खिलाफ पर्थ में शुरू किया था। अपने कैरियर शुरू करने के 14 वर्ष के बाद उन्होंने 11 हजार रनों का आंकडा पार कर लिया है।
वह सबसे तेजी से 11 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने इस मामले में सचिन को पीछे छोड दिया है। पोटिंग ने अपनी पारी 222वीं पारी में 11 हजार रन का आंकडा पार कर लिया जबकि सचिन ने 223वीं पारी मे 11 हजार रन पूरे किए थे।
Friday, July 10, 2009
सानिया मिर्जा की सगाई आज
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। हैदराबार में आज उनकी सगाई मशहूर उद्योगपति सोहराब मिर्जा के साथ होगी। आयोजन सोहराब के बंजारा हिल्स स्थित घर में होना है। इसका सीघा प्रसारण नयी दिल्ली के एक निजी राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल पर किया जायेगा।
सूत्रों के अनुसार सानिया ने टीवी चैनल को सगाई का प्रसारण अघिकार दो करोड रूपये से ज्यादा में बेचे है। अब तक देश में लोग फिल्मी सितारो और अन्य बडी हस्तियों की शादियों के वीडियों फुटेज देख कर ही संतोष कर पाते थे। हालांकि अभिनेत्री राखी सांवत ने अपने स्वयंवर का जीवंत प्रसारण कर एक नई परिपाटी की शुरूआत कर दी है। लेकिन सानिया इनसे भी दो कदम आगे निकल गयी है। किसी प्रसिद्ध भारतीय खिलाडी की सगाई के सीघा प्रसारण का यह पहला मौका होगा।
सुनील गावस्कर 60वां जन्मदिन मनायेगे
भारतीय लिटिल मास्टर यानी सुनील मनोहर गावस्कर का 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे है। भारतीय क्रिकेट को दुनिया के मानचित्र में सही मायने में पहचान दिलाने वाले में सुनील गावस्कर ही थे।
पहले डोन बै्रडमैन का टेस्ट शतकों का रिकार्ड तोडा फिर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वो रिकार्ड भी बनाया जिसे बाद में सचिन तेंदुलकर ने अपने नाम कर लिया। खुद गावस्कर द्वारा कायम कई रिकार्ड भले अब टूट गये हो, लेकिन भारतीय क्रिकेट तथा विश्व क्रिकेट में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा। 1970 और 1980 के दशक में दुनिया के सबसे खतरनाक समझे जाने वाले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों का गावस्कर ने बिना हेलमेट से सामना कर इसकी बानगी भी दिखाई।
इंग्लैड की जीत की कुंजी स्पिनर : पीटरसन
इंग्लैड के स्टार बल्लेबाज केबिन पीटरसन ने कहा कि पहले एशेज टेस्ट में स्पिनरों की भूमिका अहम बताते हुए फिरकी गेंदबाज जीत की कुंजी साबित होंगे। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर इंग्लैड ने सात विकेट पर 336 रन बनाए थे। पीटरसन सर्वाघिक 69 रन बनाए ऑफ स्पिनर नाथन हौरिट्ज का शिकार हुए। इंग्लैड के पास ग्रीम स्वान और मोटी पलेसर के रूप में दो स्पिन गेंदबाज है। और पीटरसन ने कहा हौरिट्ज को जिस तरह टर्न मिल रहा था, मुझे उम्मीद बंघी है। आखिर हमारे पास दो स्पिनर है।
पाल कोलिगवुड के साथ चौथे विकेट के लिए 138 रन जोडने वाले पीटरसन ने कहा पिछली दो एशेज सीरीज में पहले दिन आस्टे्रलिया का दबदबा रहा। हमें चार या पांच ही विकेट गंवाने चाहिए थे।
मुझे और कोलिगवुड को आउट नहीं होना चाहिए था। हौस्टि्ज के बारे में उन्होंने कहा वह वार्न मुरली या मेडिस की तरह रहस्ययी गेंद नहीं फेकती लेकिन वह काफी चतुर है।
शोएब को फिटनेस देने पर टीम वापसी : बारी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अंतरिम मुख्य चयनकर्ता वसीम बारी का कहना है कि फिटनेस साबित करने के बाद तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को एकदिवसीय टीम मे जगह दी जाएगी। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृखला के लिए अगले सप्ताह पाकिस्तानी टीम की घोषणा की जानी है। ऎसे में अख्तर की टीम में वापसी को लेकर अटकले लगनी शुरू हो गए है। बारी ने कहा कि फिटनेस साबित करने के बाद ही अख्तर टीम में चुने जो सकते है। पूर्व टेस्ट क्रिकेटर बारी ने कहा कि चैंपियन ट्रॉफी के लिए अख्तर के साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ के नाम पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आसिफ पर लगा प्रतिबंघ चैंपियन ट्रॉफी से दो दिन पहले यानी 22 सितंबर का खत्म हो जाएगा। और इसके बाद टीम में उन्हें चुना जा सकता है। अख्तर फिटनेस साबित कर देगे तो उनके नाम पर विचार होगा।
बुकानन ने भारतीय खिलाडियों की कडी आलोचना की
भारतीय क्रिकेट खिलाडियों की खेल भावना को लेकर ग्रेग चैपल के बाद फिर एक विदेशी कॉच ने उंगली उठायी है। जिससे फिर एक नया विवाद शुरू हो गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कॉच जॉन बुकानन के निशाने पर इस बार भारत के स्टार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सौरभ गांगुल व लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर है।
जॉन बुकानन ने अपनी किताब "द फ्चूचर ऑफ क्रिकेट : द राइज ऑफ टी-20" में मास्टर ब्लास्टर सचिन को क्रिकेट खेलने के लिए अनुभवहीन बताया है। बुकानन ने न सिर्फ अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का भी अनुभव के मामले में हाशिये पर रखा है। बुकानन ने अपनी किताब में कई मौजूदा और पूर्व खिलाडियों को अपने निशाने पर लिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम और इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल की कोलकाता टीम के पूर्व कॉच जॉन बुकानन का भारत से रिश्ता लगभग खत्म हो गया है। मगर बुकानन अभी भी भारतीय क्रिकेट खिलाडियों को अपने निशाने पर लेकर कोचिंग अनुभव बांट रहे है। बुकानन ने किताब मे लिखा है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर टी-20 क्रिकेट के लिए फिट खिलाडी नहीं है। सचिन मं अपने खेल जीवन के इस मौड पर ताकत और प्रभुत्व की कमी साफ झलकती है। बुकानन ने आगे कहा है कि अब उनमें निर्माण कुशलता और निर्भिक होकर खेलने की क्षमता समय के साथ कम होती जा रही है।
सचिन इस फटाफट क्रिकेट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकते साथ ही उनका अनुभव भी इसमें कुछ खास नहीं रहा है। बुकानन ने महान खिलाडी सनी गावस्कर व युवी की भी जमकर आलोचना की है।
उन्होंने कहा कि गावस्कर काफी तुच्छ बुद्धि के पक्षपाती व्यक्ति है। जबकि युवराज सिंह का खेल गांगुली की तरह है लेकिन युवराज में गांगुली की तरह आर्कषण और टीम नेतृत्व की क्षमता नहीं है।
Thursday, July 9, 2009
द्रविड की टीम में वापसी भारत के लिए बोनस होगा
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने राहुल द्रविड को फिर से एकदिवसीय टीम में शामिल करने का स्वागत करते हुए कहा कि दाएं हाथ के इस अनुभवी बल्लेबाज की उपस्थिति दक्षिण अफ्रीका में होने वाली चैपियंस ट्रॉफी में महेंद्र सिंह घोनी की टीम के लिए बोनस होगी। चयनसमिति ने द्रविड को 24 सितंबर से शुरू होने वाली चैपियंस ट्रॉफी के लिए 30 संभावित खिलाडियों में शामिल किया है। इससे पूर्व कप्तान के लिए अक्टूबर 2007 के बाद एकदिवसीय टीम में वासपी के रास्ते खुल गए है। गांगुली ने अपने 37वें जन्मदिन पर क्रिकेट बोर्ड की तकनीकी समिति की बैठक में हिस्सा लेने के बाद कहा "द्रविड सभी तरह की क्रिकेट का बेहतरीन खिलाडी है उनको टीम में शामिल करना भारत के लिए बोनस होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा। उनकी वापसी अच्छा फैसला है।
उन्हें भी ऎसी आशा नहीं थी।" द्रविड के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को भी संभावित खिलाडियों में शामिल किया गया है। लेकिन इरफान पठान 30 खिलाडियों में जगह नहीं बना पाए। गांगुली ने उन्हें राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए द्रविड और आशीष नेहरा का उदाहरण देखना चाहिए।
यदि आप अच्छा प्रदर्शन करते हो तो आप वापसी कर सकते हो। यह युवा और प्रतिभाशाली है और जानता है कि वह अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।
ट्रॉफी को दो दिन पूर्व शुरू करने का फैसला आईसीसी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की प्रतिष्ठित वनडे टूर्नामेंट चैपियंस ट्रॉफी अब पूर्व निर्घारित कार्यक्रम से दो दिन पहले 22 सिंतबर में दक्षिण अफ्रीका में शुरू होगी। और यह 5 अक्टूबर तक चलेगी। आईसीसी ने कुछ सदस्य देशों की सिफारिश पर टूर्नामेंट को दो दिन पहले शुरू करने का फैसला किया। सदस्य मैचों के बीच अपनी टीमों के लिए पर्याप्त विश्राम चाहते थे। आईसीसी बोर्ड ने इसके अलावा टूर्नामेेंट केवल दो स्थानों जोहानसबर्ग के वांडरर्स और प्रिटोरिया के सैयुरियन तक समित रखने का भी फैसला किया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से सूत्रौं ने कहा इससे टीमों को अघिक यात्रा नहीं करनी होगी। क्योकि दोनों स्थान एक-दूसरे के काफी करीब है। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार चैपियंस ट्राफी का आयोजन 24 सिंतबर से 5 अक्टूबर के बीच होना था। सूत्रों ने कहा कि अब टूर्नामेंट के 15 मैच 14 दिन के अंदर दो स्थानों में खेले जाएंगे।
Wednesday, July 8, 2009
यूसुफ वापसी का हकदार : अकरम
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का कहना है कि श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जडकर शानदार वापसी करने वाले सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ में अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है। अकरम ने कहा यूसुफ ने वापसी करते हुए शानदार शतक जमाकर चयनकर्ताओं को दिखा दिया कि वह कितना महान खिलाडी है ऎसे खिलाडी को टीम से बाहर नहीं रखा जा सकता है। उन्होंने कहा यूसुफ ऎसे खिलाडी है जो दुनिया की किसी भी टीम में शामिल किए जा सकते है। वह लंबी रेस का घोडा है। पूर्व तेज गेंदबाज ने आईसीएल से नाता तोडने वाले क्रिकेटरों को केन्द्रीय अनुबंघ देने के पीसीबी के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा यह सकारात्मक कदम है।
खिलाडियों को दूर्भाग्यपूर्ण तरीके से तीन साल तक बागी होने का कलंक झेलना पडा। अब आईसीएल से नाता तोडने के बाद वे टीम में वापसी के हकदार है। यदि वे अच्छा खेलते है तो पाकिस्तान को उनकी जरूरत है।
पाक की हार के लिए चयनकर्ता जिम्मेदार : मोईन खान
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली निराशाजनक हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाडियों ने टीम के चयनकर्ता को जिम्मेदार ठहराया है। पूर्व कप्तान मोईन खान ने टीम चयनकर्ता की जमकर आलोचना की है। पाकिस्तान को जीत के लिए 97 रनों की दरकार थी जबकि उसके आठ विकेट शेष थे। लेकिन घटिया बल्लेबाजी के कारण मेहमान टीम 50 रन से हार गयी। खान ने कहा "मै समझ नहीं पा रहा कि फवद आलम को टीम में जगह क्यों दी जा रही है। जबकि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज शानदार फार्म में है।" पूर्व कप्तान ने खराब बल्लेबाजी के लिए कम टेस्ट क्रिकेट खिलने को भी कारण माना है। उन्होंने कहा "टी-20 और टेस्ट क्रिकेट में बहुत बडा अंतर है। बोर्ड को टेस्ट से पहले एकदिवसीय श्रृखला रखनी चाहिए थी ताकि खिलाडी श्रीलंका के माहौल में पूरी तरह ढल पाते।" पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट बिल्कुल अलग खेल है। चयनकर्ताओं को अनुभवहीन खिलाडियों की जगह दानिश कनेरिया और अब्दुल रज्जाक जैसे खिलाडियों को शामिल करना चाहिए था।
इरफान के लिए श्रीकांत पर फूटा प्रशंसकों का गुस्सा
इरफान पठान को चैपियन्स ट्रॉफी के संभावित 30 खिलाडियों में शामिल नहीं किये जाने पर प्रशंसकों ने विरोघ जताया और बीसीसीआई चयनकर्ता के. श्रीकांत का पुतला फूंका है। इरफान को सिंतबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में जगह नहीं दी गई। गुस्से में प्रशंसकों ने एम.एम. विश्वविद्यालय के प्रांगण में श्रीकांत का पुतला जलाया गया। विद्यार्थी परिषद के नेता कुणाल पटेल ने आरोप लगाया कि "श्रीकांत और उनकी चयनकर्ता टीम ने आईपीएल-2, टी-20 विश्व कप और रणजी ट्रॉफी सहित कई मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इरफान को टीम में शामिल न करके नाइंसाफी की है।" पटेल ने श्रीकांत पर गुजरात के खिलाडियौं के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा "पार्थिव पटेल को भी सभावित टीम में शामिल नहीं किया गया है।" पटेल ने कहा "हमें दक्षिण भारत के खिलाडियों के चयन पर कोई ऎतराज नहीं है लेकिन हम चाहते है कि टीम में इरफान जैसे होनहार खिलाडी को शामिल होना चाहिए।" पटेल ने चेतावनी दी है "अगर इरफान को शामिल करने की हमारी मांग को नहीं माना गया तो हम श्रीकांत को शहर में प्रवेश नहीं करने देंगे।
सीरीज जीतकर स्वदेश लौटी टीम इंडिया
वेस्टइंडीज में एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला जीतकर भारतीय टीम स्वदेश लौट आई टीम लंदन के रास्ते वेस्टइंडीज से बीती रात छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रय हवाई अड्डे पर पहुंची। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, हरफनमौला अभिषेक नायर और बल्लेबाज रोहित शर्मा को छोडकर अघिकांश खिलाडी मीडिया के नजरों से बचकर पीछे के दरवाजे से निकल गए। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से हराया जो उसकी लगातार पांचवी वनडे जीत है। लगातार क्रिकेट खेल रही टीम इंडिया को अब सितंबर में श्रीलंका दौरे से पहले दो महीने का अवकाश मिला है।
मेडिस दक्षिण आस्टे्रलिया में शामिल हुये
घरेलू टी-20 प्रतियोगिता "बिग बैश" के लिए दक्षिण आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के रहस्यमयी स्पिनर अजंता मेडिस को टीम में शामिल किया है। दक्षिण आस्टे्रलिया के प्रबंघक जैमी कोक्स ने कहा कि मेडिस को विदेशी खिलाडी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। वह केवल बिग बेश श्रंखला में ही खेलेगे। "फोर्ड रेंजर कप" और "शेफील्ड शील्ड" प्रतियोगिता में आस्टे्रेलिया के खिलाडियों को मौका दिया जायेगा। कोक्स ने कहा कि हमने हाल मे हुए टी-20 विश्व कप में स्पिन गेंदबाजी की महत्वता को समझा है। हमे विश्वास है कि यह कदम खिलाडियों के चैपियन्स लीग में क्वालीफाई करने के लिए सहायक होगा। मेडिस के अलावा इस प्रतियोगिता में लसिथ मलिंगा "तस्मानिया", डवेन ब्रावों "विक्टोरिया", क्रिस गेल "पश्चिमी आस्टे्रलिया" और शाहिद अफरीदी "न्यू साउथ वेल्स" को भी शामिल किया गया है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स की और से खेलने वाले मेडिस रेडबैक के खिलाफ पहले मैच के लिए एडीलेड पहुंचेगे और पूरे "बिग बैश" सत्र की टीम के साथ रहेगे। न्यूपोर्ट (अमेरीका), 7 जुलाई। पिछली बार के उपविजेता प्रकाश अमृतराज ने थाईलैड के डानाई युदोमचोक को हरा कर हाल ऑफ फेम टेनिस चैपियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश क र लिया है।
श्रीलंका ने हार को जीत में बदला
श्रीलंका ने पाकिस्तान की पारी को रेत की दीवार की तरह ढाह दिया और एक निश्चित हार को जीत की खुशी में बदल दिया। गॉल के पहले क्रिकेट टेस्ट में यूनुस की सेना 117 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान 50 रन से हार गया। गॉल क्रिकेट ग्राउंउ पर पाकिस्तान ने लिए चौथे दिन का खेल शुरू होने तक सब कुछ ठीक ठाक था। पूरे आठ विकेट बचते थे। सिर्फ 97 रन बनाने थे और क्रीज पर पहली पारी के शतकवीर मोहम्मद यूसुफ मौजूद थे। लेकिन फिर कुछ ऎसा हुआ जिसकी कल्पना आम तौर पर क्रिकेट में नहीं की जाती है।
श्रीलंका के फिरकी गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों का घुमा कर रख दिया और बचे हुए आठ विकेट सिर्फ 46 रन पर समेट दिए। टीम को एक असंभव जीत दिला दी। रंगाना हेराथ की घूमती गेंदे पाकिस्तान के बल्लेबाजों के समझ से परे थी। हेराथ ने चौथे दिन सबसे पहले मोहम्मद यूसुफ केा अपना शिकार बनाया। उनकी एक गेंद को यूसुफ समझ नहीं पाए और उसे छोडने की गलती कर बैठे।
घूमती गेंद विकेट से सामने उनके पैड से टकराई और अंपायर की अंगुली उठ गई। इसके बाद जमे जमाए सलमान बट का नंबर आया। बट भी हेराथ की एक गेद पर चकमा खा बैठे। हेराथ ने दूसरी पारी में पाकिस्तान के पांच विकेट चटकाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच आंका गया। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों के अलावा पांच वनडे मैचों की सीरीज और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाना है।
Tuesday, July 7, 2009
पहले टेस्ट मैच में पाक का पलडा भारी
पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका के विरूद्ध मैच में अपनी पकड मजबूत कर ली है। पहली पारी में 50 रन की बढत लेने वाली पाक टीम ने मैच के तीसरे दिन सोमवार को श्रीलंका की दूसरी पारी 217 रन पर समेट दी। इस तरह उसे जीत के लिए 168 रन का लक्ष्य मिला है। मेहमान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 71 रन बना लिए है। चौथे दिन जीत के लिए पाकिस्तान को और 97 रन बनाने होगे, लेकिन श्रीलंका को बाकी बचे आठ विकेट झटकने होंगे। जाहिर मैच में पाक का पलडा भारी है। इससे पहले सोमवार को श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में पहला विकेट बिना खाता खोले ही गंवा दिया। श्रीलंका टीम इस झटके से कभी भी नहीं उबर सकी। मेजबान टीम की और से पर्नावितार्ना 49 रन और समरवीरा ने 34 रन को छोडकर अन्य कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकडा पार नहीं कर सके। पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर और सईद अजमल ने तीन-तीन विकेट झटके।
डब्ल्यूटीए रैकिंग में सानिया, सोमदेव और प्रकाश लुढके
विंबलडन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में ही पराजित होने से सानिया मिर्जा को डब्ल्यूटीए एकल रैकिंग से सात अंको का नुकसन हुआ और वह 85वें स्थान पर आ गयी लेकिन युगल में वह 37वें स्थान पर बकरार रही है। भारत के सोमदेव देववबर्मन और प्रकाश अमृतराज को भी विंबलडन में निराशाजनक प्रदर्शन का नुकसान उठाना पडा। सोमदेव तीन स्थान पिछड कर 132 और प्रकाश पांचवें स्थान से फिसल कर 159 वें स्थान आ गये। सोमदेव अपना पहला क्वालीफाईग मैच और प्रकाश तीसरे और अंतिम दौर में पराजित हो गया। आल इंग्लैड क्लब पर सेमीफाइलन तक पहुंचने वाले पहेश भूपति पुरूष एकल में बढत बनाते हुए आठवें और लिएंडर पेस छठे स्थान पर बरकरार है।
आईसीसी चैपिंयस ट्रॉफी में द्रविड की वापसी की संभावना
पूर्व कप्तान राहुल द्रविड को इस साल सितंबर में दक्षिण अफ्रीका मे होने वाले आईसीसी चैपिंयस ट्राफी के लिए भारत की 30 संभावित खिलाडियों की सूची में शामिल कर लिया गया है। आखिल भारतीय सीनिययर चयन समिति की सोमवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में बैठक हुई जिसमें आठ देशों के इलीट टूर्नामेंट के लिए 30 संभावित खिलाडियों का चुना गया। द्रविड की जहां फिर से वनडे प्रारूप में वापसी की उम्मीद बंघी है। चयनकर्ताओं ने इरफान पठान और रोबिन उथप्पा जैसे खिलाडियों को नजरअंदाज किया है। अब तक 333 वनडे मैच खेलने वाले द्रविड ने अपना अंतिम वनडे आस्टे्रलिया के खिलाफ 2007 में नागपुर में खेला था। वेस्टइंडीज दौरे से बाहर रहने वाले स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के अलावा चोटिल वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान की भी टीम मे वापसी हुई है। दिल्ली के बल्लेबाज विराट कोहनी, बंगाल के विकेटकीपर वृद्धिमान साहा, तमिलनाडु के आर अश्चिन और मुरली विजय भी संभावित खिलाडियों में जगह बनाने में सफल रहे। उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार सिंह, राजस्थान के मघ्यम गति के गेंदबाज पंकज सिंह और मुंबई के अजिंक्या रहाणे और घवल कुलकर्णी को भी संभावित टीम में लिया गया है।
आईसीसी वनडे रैकिंग में शीर्ष पर भारतीय
आईसीसी वनडे रैकिंग में पहले और दूसरे स्थान पर भारतीय बल्लेबाजों का कब्जा हो गया जब खब्बू बल्लेबाज युवराज सिंह दूसरे स्थार पर पहुंच गए जबकि कप्तान महेंद्र सिंह घोनी शीर्ष पर काबिज है। वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज जीतने के बावजूद टीम इंडिया चैपियनशिप में दूसरे स्थान पर नहीं पहुंच सकी और तीसरे पर ही कायम है। भारतीय टीम का वनडे रैकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए कैरेबियाई टीम का सूपडा साफ करना था, लेकिन सीरीज 2-1 से जीती। युवराज ने 131.35 और दो रन बनाए। इसकी बदौलत यह दो पायदान ऊपर दूसरे स्थान पर पहुच गए जबकि मैन ऑफ द सीरीज बने घौनी चोटी पर बने हुए है। घोनी ने 41.95 और नाबाद 46 रन बनाए। घोनीऔर युवराज के बीच 44 अंकों का फासला है। सितंबर में श्रीलंका में प्रस्तावित त्रिकोणीय सीरीज के दौरान युवराज और घोनी में फिर नंबर वन के लिए जद्दोजहद रहेगी। वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल और क्रिस गेल एक-एक पायदान खिसकर क्रमश तीसरे और चौथे स्थान पर पहुंच गइ है।
भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर चार पायदान खिसककर न्यूजीलैड के रास टेलर के साथ संयुक्त 20वें स्थान पर है। गंभीर ने सीरीज में 57 रन बनाए। हरफनमौलाओं की सूची में युवराज शीर्ष पांच से बाहर हो गए। उन्हें सीरीज में एक भी विकेट नहीं मिल सका। अब वह इस रैकिंग में आठवें स्थान पर है।
पाकिस्तान के शोएब मलिक और शाहिद अफरीदी संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गए है। गेंदबाजों में ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह तीन पायदान खिसककर 26वें स्थान पर जबकि प्रवीण कुमार छह पायदान नीचे 33वें स्थान पर है। ईशांत शर्मा दो पायदान चढकर 39वें स्थान पर आ गए है।
रोडिक ने रोजर फेडरर की जमकर तारीफ की
विंबलडन ग्रैड स्लैम में फेडरर से हार के बावजूद अमेरीका खिलाडी एंडी रोडिक ने विंबलडन में जबर्दस्त प्रदर्शन के लिए टेनिस स्टार रोजर फेडरर की जमकर तारीफ की है। विंबलडन के 4 घंटे और 16 मिनट चले फाइनल मुकाबले में फेडरर ने रोडिक को 5-7, 7-6, 7-6, 3-6, 16-14 से हराकर अपना छठा विंबलडन और रिकार्ड 15वां ग्रैड स्लैम टूर्नामेंट जीता। हॉलीवुड स्टार रसल क्रोेवे, वुडी एलन और बेन स्टीलर की मौजूदगी में हुये पुरूषों के विंबलडन फाइनल में निर्णायक सेट 95 मिनट तक खेला गया जो एक रिकार्ड है। विंबलडन के तीन फाइनलों में फेडरर के हाथो मात खा चुके रोडिक ने कहा फेडरर को आज पहली बार मेरी सर्विस खेलने में दिक्कत हो रही थी। रोडिक ने फेडरर के खिलाफ 2 बार जीत हासिल की है जबकि उन्हों 19 बार हार का सामना करना पडा है।
रोडिक ने कहा कि आखिरी सेट मे 26 वर्षीय फेडरर को मैच में बने रहने के लिए दस बार सर्विस करनी पडी। फाइनल में कांटे की टक्कर हुई लेकिन अंत में फेडरर ने बाजी मार ली। हार से निराश रोडिक ने कहा कि अगर फेडरर ने अच्छी सर्विस नहीं की होती तो शायद मुझे जीत नसीब होती। रोडिक अगले हफ्ते डेविस कप के क्वाटर फाइनल में खेलने के लिए क्रोएशिया जायेगे।
Monday, July 6, 2009
युवी टीम इंडिया की रीढ है : धोनी
भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज को एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में 2-1 से हराने के बाद कहा कि युवराज सिंह टीम इंडिया की बल्लेबाजी की रीढ है। धोनी ने चौथा और आखिरी वनडे बारिश के कारण रद्द होने के बाद कहा कि वह हमारी बल्लेबाजी की रीढ है। चौथे नंबर पर उतरकर वह हमेशा जिम्मेदारी उठाता है और ऎसी नींव तैयार करता है जिससे निचले क्रम के बल्लेबाज दबावमुक्त होकर खेल सके। उन्होंने कहा वह रंगत मे होता है तो बडा स्कोर बनना तय है। "मैन ऑफ द सीरीज" धोनी ने कहा कि विदेशी सरजमी पर श्रृंखला जीतना हमेशा खास होता है।
और उन्होंने इसके लिए अपने गेंदबाजों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा विदेश में श्रृंखला जीतना सुखद होता है। गेंदबाजों ने खुद को यहां के हालात में बखूबी ढाल लिया। युवाओं ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे पास बहुत अच्छी टीम है। धोनी ने कहा कि इशांत शर्मा के फार्म में लौटने से वह बहुत खुश है। इशांत ने चौथे और आखिरी वनडे में गेंदबाजी की शुरूआत करते हुए दूसरी ही गेंद पर क्रिस गेल को आउट किया।