Tuesday, July 7, 2009

आईसीसी चैपिंयस ट्रॉफी में द्रविड की वापसी की संभावना

पूर्व कप्तान राहुल द्रविड को इस साल सितंबर में दक्षिण अफ्रीका मे होने वाले आईसीसी चैपिंयस ट्राफी के लिए भारत की 30 संभावित खिलाडियों की सूची में शामिल कर लिया गया है। आखिल भारतीय सीनिययर चयन समिति की सोमवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में बैठक हुई जिसमें आठ देशों के इलीट टूर्नामेंट के लिए 30 संभावित खिलाडियों का चुना गया। द्रविड की जहां फिर से वनडे प्रारूप में वापसी की उम्मीद बंघी है। चयनकर्ताओं ने इरफान पठान और रोबिन उथप्पा जैसे खिलाडियों को नजरअंदाज किया है। अब तक 333 वनडे मैच खेलने वाले द्रविड ने अपना अंतिम वनडे आस्टे्रलिया के खिलाफ 2007 में नागपुर में खेला था। वेस्टइंडीज दौरे से बाहर रहने वाले स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के अलावा चोटिल वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान की भी टीम मे वापसी हुई है दिल्ली के बल्लेबाज विराट कोहनी, बंगाल के विकेटकीपर वृद्धिमान साहा, तमिलनाडु के आर अश्चिन और मुरली विजय भी संभावित खिलाडियों में जगह बनाने में सफल रहे। उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार सिंह, राजस्थान के मघ्यम गति के गेंदबाज पंकज सिंह और मुंबई के अजिंक्या रहाणे और घवल कुलकर्णी को भी संभावित टीम में लिया गया है।

0 comments:

Post a Comment