पाकिस्तान के विवादस्पद गेंदबाज शोएब अख्तर अपने क्रिकेट बोर्ड के कारण बताओ नोटिस का भेदभावपूर्ण रवैया मानते हुए उसे चुनौती दे सकते है। शोएब के करीबी सूत्रों ने बताया कि तेज गेंदबाज ने इस नोटिस के मामले में अपने कानूनी सलाहकारों के साथ विचार विमर्श किया है। पीसीबी के क्रिकेट मामलों ने निदेशक जाकिर खान ने शोएब अख्तर को बोर्ड की आज्ञा के बिना टेलिविजन शो में शामिल होने के कारण घारा तीन के उल्लंघन के मामलें में 31 जुलाई तक जवाब देने को कहा था।
सूत्रों ने बताया कि शोएब ने टीवी शो देखकर यह महसूस किया कि उन्होंने शो के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट की छवि खराब करने वाला कोई बयान नहीं दिया और इस वरिष्ठ क्रिकेटर की तरह खेल और उससे जुडे मुद्दो पर बात करना उनका हक है। उन्होंने बताया कि शोएब कारण बताओं नोटिस दिये जाने से नाखुश है और इसे चुनौती देंगे।
0 comments:
Post a Comment