पाकिस्तान देश की सुरक्षा स्थिति को घ्यान में रखते हुए लाहौर में इस माह के अंत में प्रस्तावित पहली एशियाई हॉकी प्रतियोगिता को स्थगित करने की मांग की है। पाकिस्तान को इस प्रतियोगिता की मेजबानी पिछले साल एशियाई हॉकी संघ के कुआलालपुर में हुई बैठक में आवंटित की गई थी। लेकिन अब पाकिस्तान ने सिंतबर में होने वाली इस प्रतियोगिता को स्थगित करने की मांग की है। पाकिस्तान हॉकी के प्रवक्ता ने कहा हमने एशियाई हॉकी संघ (एएसए) से अनुरोघ किया है। इस टूर्नामेंट का दो कारणों से स्थगित करने की मांग की गई एक तो हमारी टीम को अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने है और हमे देश की मौजूद हालात को भी घ्यान में रखना है। यह पूछने पर कि क्या पाकिस्तान हॉकी संघ ने सरकार से स्वीकृति ली है। जब टूर्नामेंट आयोजित करना होगा तो हम सरकार से भी बात करेंगे। पाकिस्तान हॉकी संघ से अपील ऎसे समय में आई है। जब विदेशी टीमें सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा करने में हिचकिचा रही है।
Monday, July 13, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment