विश्व की पूर्व नंबर एक महिला टेनिस खिलाडी मोनिका सेलेस का अंतरराष्ट्रीय हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। सेलेस ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेनिस कैरियर में कुल नौ ग्रैड स्लेम जीते है। जिसमें सर्वाघिक चार बार आस्टे्रलिया ओपन का खिताब शामिल है। सेलेम कुल 178 सप्ताह तक नंबर एक खिलाडी रही है। वह फे्रच ओपन का खिताब जीतने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाडी है। उन्होंने यह उपलब्घि 16 साल की और छह महीने में अर्जित की थी। उन्होंने अपने 15 साल के कैरियर में कुल 53 एकल खिताब और 6 डबल्स खिताब अपने नाम किए है। लेेकिन 1993 में एक दर्शक द्वारा चाकू मारने के बाद से उनका कैरियर प्रभावित रहा और वह अगले 27 महीने टेनिस कोर्ट से दूर रही।
Monday, July 13, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment