Wednesday, November 25, 2009

कानपुर टेस्ट : भारत का स्कोर 600 के पार

कानपुर के ग्रीपपार्क स्टेडियम में टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 617 रन बना लिए। बडे स्कोर के लिए दृढ दिख रहे तेदुलकर 40 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें मेडिस ने समरवीरा के हाथों कैच कराया। राहुल द्रविड 144, गौतम गंभीर 167, वीरेंन्द्र सहवाग 131 और वीवीएस लक्ष्मण 63 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय क्रीज पर युवराज सिंह 52 और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी 4 रन पर है।
भारत का कुल स्कोर चार विकेट पर 617 रन है। इससे पूर्व पहले दिन का खेल खत्म होने तक द्रविड 85 और सचिन तेदुलकर 20 रन पर नाबाद थे। गौतम गंभीर से उम्दा प्रदर्शन जारी रखने हए अपना शतक पूरा किया। गंभीर का यह करियर का आठवां व इस श्रृंखला का दूसरा शतक है। दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन भारत के नाम रहा।
भारत को अच्छी शुरूआत देते हुए सहवाग ने 131 तथा गंभीर ने 167 रनों की पारी खेली राहुल द्रविड ने भी करियर का 58वां अर्धशतक बनाया। भारत का पहला विकेट 233 रन के स्कोर पर सहवाग के रूप में गिरा। उन्हें मुरलीधरन ने दिलशान के हाथों कराया। इसके बाद दिन के हीरों रहे गौतम गंभीर 167 रन के स्कोर पर मुथैया मुरलीधरन के हाथों आउट हुए।

0 comments:

Post a Comment