Monday, August 31, 2009

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पाकिस्तान के लिए बडी चुनौती: इंतिखाब

Intikhab Alam

पाकिस्तानी कोच इंतिखाब आलम ने कहा कि अगले महीने 22 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका में होने वाली चैपियंस ट्राफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पाकिस्तान के लिए बडी चुनौती है। उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता ग्रुप स्तर के मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की है। हम मैच दर मैच अपनी रणनीति बनाएंगे और उसको मैदान में लागू करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने साथ ही माना कि उनकी टीम चैपियंस ट्राफी के कठिन गु्रप में शामिल है, लेकिन एशेज सीरीज हारने के कारण आस्ट्रेलियाई टीम का मनोबल गिरा हुआ होगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान चैपियंस ट्राफी में भारत, आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के साथ गु्रप ए में शामिल है। इंतिखाब ने कहा कि भारत एक मुश्किल प्रतिद्वंद्वी है। उसके खिलाडी हर हाल में मैच जीतने को बेताब रहते है। उनके पास शानदार खिलाडियों की फौज है।

वहीं आस्ट्रेलिया पचास ओवरों का विश्व चैंपियन है। इसलिए हमारे लिए मुकाबला आसान नही होने वाला है, लेकिन हम भी जीत के लिए प्रतिबद्ध है।

0 comments:

Post a Comment