विंबलडन ग्रैड स्लैम में फेडरर से हार के बावजूद अमेरीका खिलाडी एंडी रोडिक ने विंबलडन में जबर्दस्त प्रदर्शन के लिए टेनिस स्टार रोजर फेडरर की जमकर तारीफ की है। विंबलडन के 4 घंटे और 16 मिनट चले फाइनल मुकाबले में फेडरर ने रोडिक को 5-7, 7-6, 7-6, 3-6, 16-14 से हराकर अपना छठा विंबलडन और रिकार्ड 15वां ग्रैड स्लैम टूर्नामेंट जीता। हॉलीवुड स्टार रसल क्रोेवे, वुडी एलन और बेन स्टीलर की मौजूदगी में हुये पुरूषों के विंबलडन फाइनल में निर्णायक सेट 95 मिनट तक खेला गया जो एक रिकार्ड है। विंबलडन के तीन फाइनलों में फेडरर के हाथो मात खा चुके रोडिक ने कहा फेडरर को आज पहली बार मेरी सर्विस खेलने में दिक्कत हो रही थी। रोडिक ने फेडरर के खिलाफ 2 बार जीत हासिल की है जबकि उन्हों 19 बार हार का सामना करना पडा है।
रोडिक ने कहा कि आखिरी सेट मे 26 वर्षीय फेडरर को मैच में बने रहने के लिए दस बार सर्विस करनी पडी। फाइनल में कांटे की टक्कर हुई लेकिन अंत में फेडरर ने बाजी मार ली। हार से निराश रोडिक ने कहा कि अगर फेडरर ने अच्छी सर्विस नहीं की होती तो शायद मुझे जीत नसीब होती। रोडिक अगले हफ्ते डेविस कप के क्वाटर फाइनल में खेलने के लिए क्रोएशिया जायेगे।
0 comments:
Post a Comment