पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका के विरूद्ध मैच में अपनी पकड मजबूत कर ली है। पहली पारी में 50 रन की बढत लेने वाली पाक टीम ने मैच के तीसरे दिन सोमवार को श्रीलंका की दूसरी पारी 217 रन पर समेट दी। इस तरह उसे जीत के लिए 168 रन का लक्ष्य मिला है। मेहमान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 71 रन बना लिए है। चौथे दिन जीत के लिए पाकिस्तान को और 97 रन बनाने होगे, लेकिन श्रीलंका को बाकी बचे आठ विकेट झटकने होंगे। जाहिर मैच में पाक का पलडा भारी है। इससे पहले सोमवार को श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में पहला विकेट बिना खाता खोले ही गंवा दिया। श्रीलंका टीम इस झटके से कभी भी नहीं उबर सकी। मेजबान टीम की और से पर्नावितार्ना 49 रन और समरवीरा ने 34 रन को छोडकर अन्य कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकडा पार नहीं कर सके। पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर और सईद अजमल ने तीन-तीन विकेट झटके।
Tuesday, July 7, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment