Monday, July 6, 2009

कंगारूओं की टीम एशेज के लिए बेकार है

आस्टे्रलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि आगामी एशेज सीरीज में चुनी गई आस्टे्रलिया की "हास्यास्पद" टीम पर इंग्लैड को बढत हासिल होगी। आस्ट्रेलियाई टीम के चयन पर चैपल ने कहा है कि यह बेकार टीम है। वहीं टोनी ग्रेग भी पोटिंग की इस टीम को चुनौती के लायक नहीं मानते है। चैपल ने कहा तीसरे सलामी बल्लेबाज को नहीं चुनना मुसीबत का न्यौता देना है। फिलीप हूजे को आने वाले समय का स्टार कहा जा रहा है लेकिन उसने सिर्फ तीन टेस्ट खेले है। उसकी तकनीक गैर पारंपरिक है जिसके कामयाब रहने की गारंटी नही दी जा सकती। यदि इंग्लैड में ऎसा होता है तो वह मुसीबत में पड सकता हे। उन्होंने कहा दोनों टीमो की गेंदबाजी आक्रमण की तुलना से साबित हो गया है कि एंड्रयू स्ट्रास की टीम का पलडा भारी रहेगा। उन्होंने कहा फिलहाल इंग्लैड का आक्रमण अघिक घारदार लग रहा है। एंड्रयू फ्लिंटाफ और उसकी फिटनेस पर बहुत कुछ निर्भर होगा।

लेकिन वह पांचों टेस्ट मे फिट रहता है तो इंग्लैड का आक्रमण अघिक संतुलित होगा। इसलिए मेरे हिसाब से उनका पलडा भारी है। वही इंग्लैड के पूर्व कप्तान टोनी गे्रटग ने भी इंग्लैड के गेदबाजी आक्रमण से निपटने के लिहाज से रिकी पोटिंग और उनकी टीम की क्षमता पर भी संदेह व्यक्त किया। उन्होंने कहा एशेज का पहला टेस्ट शुरू होने से पहले काफी तनाव होता है जो काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। आस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है क्योकि उसके औफ स्पिन गेंदबाज नाथल हॉरित्ज रंग में नहीं दिख रहे है।

0 comments:

Post a Comment