Wednesday, July 1, 2009

जेपी डुमिनी टी-20 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

दक्षिण अफ्रीका "सीएसए" ने जीन पॉल डुमिनी को वर्ष 2009 का सर्वश्रेष्ठ "टी-20 क्रिकेटर" चुना गया है। इसके साथ कप्तानी ग्रीम स्मिथ को "क्रिकेटर ऑफ द ईयर" और "टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर" तथा अब्राहम डी विलियर्म को "वन डे क्रिकेटर ऑफ द ईयर" चुना गई है।

मर्व ने एक ऑफ स्पिनर के तौर पर उच्चास्तरीय प्रदर्शन किया है। उन्होंने टी-20 विश्व के सात मैचों में 11 विकेट झटके। इससे पहले इंडियन प्रीमिमयर लीग (आईपीएल) में बैगलुरू रॉयल चैलेजर्स टीम के लिए खेलते हुए भी उन्होंने सराहनीय प्रदर्शन किया था। आईपीएल की मुंबई इंडियंस टीम के साथ 9.5 लाख डॉलर में करार करने वाले डुमिनी ने टी-20 मैचों में विश्वस्तरीय प्रदर्शन करते हुए टीम में अपनी जगह पक्की की।
हाल ही में इंग्लैड में संपन्न टी-20 विश्व कप में भी उनका प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा था। वेबसाइट "क्रिकइंफो डॉट कॉम" के अनुसार मंगलवार को आयोजित रंगारंग कार्यक्रम के दौरान सीएसए ने रूल्फ वान डेर मर्व को "न्यूकमर ऑफ द ईयर" सम्मान से नवाजा गया। इस सम्मान की दौड में वायने पार्नेल और लोनाबो तोत्सोवे जैसे खिलाडी शामिल थे। पार्नेल को टी-20 विश्व टीम में जगह मिली है।

0 comments:

Post a Comment