Wednesday, July 1, 2009

वान के संन्यास लेने से एशेज जीतने में मदद मिलेगी : पीटरसन

इंग्लैड के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा है कि पूर्व इंग्लैड कप्तान माइकल वान के एशेज श्रृखला से पूर्व संन्यास लेने के फैसले से टीम को फिर से एशेज सीरीज जीतने में मदद मिलेगी। पीटरसन ने कहा कि वान के संन्यास लेने से टीम को कई मायनों में स्थायित्व मिलेगी। खासकर उनके उत्तराघिकारी एंड्रयू स्ट्रास को इससे काफी मदद मिलेगी। जो कि इस इस समय काफी बढिया कप्तानी कर रहे है। वाने के टीम में हाने से उन्हें निर्णय लेने मे थोडी कठिनाई हो सकती थी। इसके अलावा वान की अनुपस्थिति में रवि बोपारा जो कि इस समय तीसरे क्रम पर बढिया प्रदर्शन कर रहे है, को भी टीम में अपनी जगह स्थाई रूप से बनाने में सफल होगी।

गौरतलब है कि वान टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते रहे है। पीटरसन ने आगे कहा कि उनकी सफलता में भी वान का योगदान है। अपने पहले दक्षिण अफ्रीकी दौरे को याद करते हुए वान ने कहा कि 60000 लोग उन्हें घूर रहे थे और उस समय वह काफी घबराए हुए थे। लेकिन उस समय टीम के कप्तान वान ने उनका हौसला बढाया था। पीटरसन ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरूआत दक्षिण अफ्रीका में ही की थी।

0 comments:

Post a Comment