भारत ने एशियाई युवा खेलों में स्वर्णिम शुरूआत करते हुए खेलों के पहले दिन एक स्वर्ण तथा एक रजत पदक हासिल किया। भारत के युवा खिलाडी अर्जुन ने चक्का फेंक स्पर्घा में भारत को सोना दिलाया। जबकि राहुल कुमार ने 1500 मीटर दौड में चांदी का तमगा जीता। अठारह वर्षीय अर्जुन ने पांचवें और अंतिम प्रयास में 58.72 मीटर की दूरी तक चक्का फेंककर स्वर्ण पदक हासिल किया। जापान के अकीबी केता (51.84 मीटर) ने रजत तथा कजाकिस्तान के मिलोवत्सकी एवगेनिव ने (51.72 मीटर) ने कांस्य पदक जीता। उघर राहुल ने 1500 मीटर दौड स्पर्घा में यमन के लायह वलीद सालेह अली के बाद दूसरे स्थान पर रहे। ईरान के बीरनवंद आमिर को कांस्य पदक हासिल हुआ। एशियाई युवा खेलो में भारत के 48 एथलीट तैराकी, एथलेटिक्स, निशानेबाजी, टेबल टेनिस, बीच वालीबॉल तथा बास्केटबॉल सहित सात स्पर्घाओ में हिस्सा ले रहे है।
Wednesday, July 1, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment