एशियाई युवा खेलों में रोहित कुमार की भाला फेंक स्पर्घा में स्वर्णिम कामयाबी के साथ भारत ने गुरूवार को तीसरे दिन कुल तीन पदक जीते है। भारत ने खेलों के पहले दिन तीन पदक जीतने के बाद दूसरे दिन खाली हाथ रहने की मायूसी को पीछे छोड दिया है। रोहित कुमार के प्रदर्शन से आज भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड गई है।
रोहित ने 74.60 मीटर भाला फेंककर पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि सेल्विन जेबाज ने 54.41 सैकेंड का समय लेकर अपनी दौड में दूसरे स्थान पर रही और सुषमा ने एक मिनट 03:44 सैकेंड का समय लेकर कांस्य पदक जीता। पुरूषों की चार सौ मीटर दौड का स्वर्ण पदक चीन के चेन डांग ने 53.19 सैकेंड में और लडकियों की 400 बाघादौड का स्वर्ण चीन की चेंग याफान 01:02:15 सैकेंड से जीता।
0 comments:
Post a Comment