Tuesday, June 30, 2009

वनडे क्रिकेट में युवराज पहुंचे सात हजार रन पर

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेेले गए दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान एक दिवसीय क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लिए और इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह पांचवे भारतीय बल्लेबाज बन गए है। पहला नंबर सचिन तेदुलकर 16,684 रन पर, दूसरा सनथ जयसूर्या 13,151 रन पर, तीसरा इंजमाम उल हक 11,739 रन पर, चौथा रिकी पोटिंग 11,523 रन पर, पांचवां सौरव गांगुली 11,363 रन पर, छठा राहुल द्रविड 10,585 रन पर, सातवां ब्रायन लारा 10,405 रन पर, आठवां जैक कालिस 10,239 रन पर, नौवां एमड गिलक्रिस्ट 9,619 रन पर तथा मो. अजहरूद्दीन 9,378 रन पर है।

अपना 234वां मैच खेल रहे युवराज ने रवि रामपाल की गेंद पर आठमें ओवर मे चौका उडकर सात हजार वनडे रन पूरे किए। इस मैच से पहले उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 19 रन की जरूरत थी। इसमें सबसे पहला नंबर खिलाडी सचिन तेंदुलकर है।

0 comments:

Post a Comment