कजान (रूस) में भारत ने बेल्जियम का शुक्रवार देर रात रोमांचक फाइनल में 6-3 से करारी शिकस्त देकर एफआईएच महिला चैम्पियन चैलेंच हॉकी-2 टूर्नामेंट जीत कर इतिहास रच दिया। भारतीय महिला टीम यह खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई। इस खिताबी जीत के साथ भारत ने अलगे साल होने वाले चैपियन चैलेंज-एक के लिए क्वॉलिफाई कर लिया। चैपियंस चैलेज एक की चैपियन टीम चैपियंस ट्रॉफी में खेलेगी। दूसरी ओर आयरलैड ने यूके्रन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। तेज तर्रार स्ट्राइकर रानी रामपाल, कप्तान सुरिदर कौर और अनुभवी आक्रामक सेंटर हाफ ममता खरब के शानदार खेल की बदौलत भारत ने फाइनल में बेल्जियम के खिलाफ दबदबा बनाए रखा और खिताब अपने नाम किया। ट्रांजिट वीसा की दिक्कत के कारण इस टूर्नामेंट के लिए रवानगी में एक दिन की देरी होने के कारण भारत की महिला टीम सुर्खिया में रही थी।
Tuesday, June 30, 2009
कंगारू छींटाकशी से बाज नहीं आएंगे : कोलिंगवुड
इंग्लैड के बल्लेबाज पाल कोलिंगवुड को आशंका है कि आगामी एशेज सीरीज में रिकी पोटिंग की टीम आक्रामक भाषा का प्रयोग कर सकती है। कार्डिफ में आठ से शुरू हो रही एशेज सीरीज में किसी भी विवाद से बचने के लिए क्रिकेट आस्टे्रलिया ने कडे शब्दों में एक पत्र लिखा है। इस पत्र में आस्टे्रलियाई खिलाडियों को मैदान पर किसी भी तरह की छीटाकशी से बचने की सलाह दी गई है। कोलिंगवुड ने हालांकि कहा, छींटाकशी आस्टे्रलियाई क्रिकेट संस्कृति में शुमार है। आस्टे्रलियाई स्वभाव से बहुत आक्रमक है। 33 वर्षीय कोलिगवुड ने कहा, पांच टेस्ट मैचों के दौरान इंग्लैड भी किसी भी मौखिक हमले के लिए तैयार है। एक इंटरव्यू में कोलिगवुड ने कहा अगर जरूरत पडी तो पूरी इंग्लैड टीम छींटाकशी के खिलाफ उठ खडी होगी। लेकिन फिलहाल हम सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करना चाहते है।
इरफान पठान शिवांगी से रचाएंगे शादी
भारतीय बल्लेबाज इरफान पठान उनकी जीवनसाथी बनने जा रहे है। उनकी छह साल पुरानी दोस्त और आस्टे्रलिया में भारतीय राजनयिक के बेटी शिवांगी देव है। इरफान शिवांगी का पिछले 6 सालों से जानते है। सूत्रों के अनुसार उनके पेरंट्स इस शादी के लिए रजामंद हो गए है। इरफान की शिवांगी से पहली मुलाकात 2003 में कैरबरा में हुई थी। शादी कब और कहां होगी के जवाब में इरफान ने बताया कि हालांकि अभी इसमे देर है लेकिन यह वडोदरा में पूरे पारंपरिक तरीके से होगी। गौरतलब हे कि इरफान और शिवांगी का यह रिलेशनशिप पिछले साल मार्च में सुखिर्या में आया था। इरफान और शिवांगी की पहली मुलाकात एक प्रैक्टिस मैच के दौरान हुए थी।
इरफान ने पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा कि तब शिवांगी काफी शर्माई हुई थी। उस मुलाकात में वह कुछ ज्यादा बात भी नहीं कर पाई थी। पहले प्रपोज किसने कियाक् के जवाब ने इरफान ने कहा कि पहल उन्होंने ही की थी। तीन साल पहले जब मै वडोदरा में था तो मैने शिवांगी को फोन कर बुलाया और शादी के इरादे के बारे में पूछा तो शिवांगी का जवाब "हां" में था।
विश्व कप केन्द्रों का निरीक्षण
वेस्टइंडीज में अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के स्थानों का निरीक्षण और तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय दल का छह दिवसीय दौरा सोमवार से शुरू हो गया। मैच स्थानों की जांच की शुरूआत बारबाडोस से की जाएगी। जिसके बाद यह दल गयाना जाएगा। दो दिन तक गयाना में रहने के बाद दल बुघवार को सेट किंट्स पहुंचेगा। शुक्रवार को ये दल सैट लूसिया के बिओसीजोर क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान तैयारियों का जायजा लेगा। मैच स्थलो के निरीक्षण का यह दौरा चार जुलाई को समाप्त होगा।
कंफेडरेशन कप का सर्वश्रेष्ट खिलाडी काका
स्पेनिश क्लब रीयाल मैड्रिड से हाल ही में रिकार्ड करार करने वाले ब्रीजीली मिडफील्ड काका का कंफेडरेशन कप का सर्वश्रेष्ट खिलाडी चुना गया और वह गोल्डन बॉल के हकदार बन गए है। काका ने अपने इस पुरस्कार का श्रेय पूरी बाजीली टीम को दिया। उन्होंने कहा मुझे बहुत खुशी है कि फाइनल और चैपियनशिप का सर्वश्रेष्ट खिलाडी चुना गया। स्ट्राइकर लुईस फेबियानों दूसरे और अमेरीका मिडफील्ड क्लाइंट डेम्पसी तीसरे स्थान पर रहे। फेबियानों ने पांच गोल करके गोल्डन बूट जीता। अमेरीका गोलकीपर टिम हावर्ड को गोल्डन ग्लोव चुना गया।
वनडे क्रिकेट में युवराज पहुंचे सात हजार रन पर
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेेले गए दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान एक दिवसीय क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लिए और इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह पांचवे भारतीय बल्लेबाज बन गए है। पहला नंबर सचिन तेदुलकर 16,684 रन पर, दूसरा सनथ जयसूर्या 13,151 रन पर, तीसरा इंजमाम उल हक 11,739 रन पर, चौथा रिकी पोटिंग 11,523 रन पर, पांचवां सौरव गांगुली 11,363 रन पर, छठा राहुल द्रविड 10,585 रन पर, सातवां ब्रायन लारा 10,405 रन पर, आठवां जैक कालिस 10,239 रन पर, नौवां एमड गिलक्रिस्ट 9,619 रन पर तथा मो. अजहरूद्दीन 9,378 रन पर है।
अपना 234वां मैच खेल रहे युवराज ने रवि रामपाल की गेंद पर आठमें ओवर मे चौका उडकर सात हजार वनडे रन पूरे किए। इस मैच से पहले उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 19 रन की जरूरत थी। इसमें सबसे पहला नंबर खिलाडी सचिन तेंदुलकर है।