कजान (रूस) में भारत ने बेल्जियम का शुक्रवार देर रात रोमांचक फाइनल में 6-3 से करारी शिकस्त देकर एफआईएच महिला चैम्पियन चैलेंच हॉकी-2 टूर्नामेंट जीत कर इतिहास रच दिया। भारतीय महिला टीम यह खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई। इस खिताबी जीत के साथ भारत ने अलगे साल होने वाले चैपियन चैलेंज-एक के लिए क्वॉलिफाई कर लिया। चैपियंस चैलेज एक की चैपियन टीम चैपियंस ट्रॉफी में खेलेगी। दूसरी ओर आयरलैड ने यूके्रन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। तेज तर्रार स्ट्राइकर रानी रामपाल, कप्तान सुरिदर कौर और अनुभवी आक्रामक सेंटर हाफ ममता खरब के शानदार खेल की बदौलत भारत ने फाइनल में बेल्जियम के खिलाफ दबदबा बनाए रखा और खिताब अपने नाम किया। ट्रांजिट वीसा की दिक्कत के कारण इस टूर्नामेंट के लिए रवानगी में एक दिन की देरी होने के कारण भारत की महिला टीम सुर्खिया में रही थी।
Tuesday, June 30, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment