Monday, August 31, 2009

आईसीसी देगा पीसीबी को 1.8 करोड रूपए

ICC

पाकिस्तान से विश्व कप की मेजबानी छिने जाने की एवज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का 1.8 करोड डॉलर रकम अदा करने पर सहमत हो गई। भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान का 2011 में होने वाले विश्व कप की संयुक्त रूप से मेजबानी करनी थी परंतु पाकिस्तान से सुरक्षा कारणों की वजह से मेजबानी छीन ली गई थी। इस को लेकर पीसीबी ने आईसीसी के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था। अब दोनों पक्षों ने इस मसले कों अदालत के बाहर ही सुलझा लिया है।

पाकिस्तानी समाचार पत्र "द नेशन" के अनुसार पीसीबी प्रमुख इजाज बट्ट ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि आईसीसी के साथ कानूनी विवाद सुलझा लिया गया है। उन्होंने कहा कि 88 करोड रूपए (1.8 करोड डॉलर) की रकम के अलावा आईसीसी ने पीसीबी को और भी आर्थिक सहायता देने का वादा किया है।

0 comments:

Post a Comment