मुम्बई। बॉलीवुड को बेसब्री से 3 जून का इंतजार है। गत वर्ष सितम्बर माह में दबंग के बाद प्रदर्शित होने वाली यह पहली बडी पिक्चर है जिसके लिए कहा जा रहा है कि इस फिल्म की ओपनिंग ब्लॉकबस्टर होगी। वितरकों को उम्मीद है कि रेडी अपने प्रदर्शन वाले दिन 50 करोड की ओपनिंग करेगी। हालांकि प्रदर्शन पूर्व ही इस फिल्म ने लाभ अर्जित करना शुरू कर दिया है। वितरकों को यह फिल्म काफी महंगे दामों में बेची गई है। फिल्म के निर्माता टी सीरीज के भूषण कुमार का कहना है कि वर्तमान समय में जिस फिल्म में सलमान होंगे वह तो सुपर हिट होगी ही।
महाराष्ट्र में मुम्बई को छोडकर इसे 11.06 करोड में बेचा गया है। इसके अतिरिक्त भारत की अन्य मुख्य टैरेटेरियों में भी इसे 2 से 4 करोड में बेचा गया है। विदेशों में इसे 9 करोड में बेचा गया है। कहा जा रहा है कि पूरे विश्व में एकसाथ प्रदर्शित होने वाली रेडी बॉक्स ऑफिस पर सफलता का नया इतिहास रचेगी और सलमान की ही हिट फिल्म दबंग को भी यह व्यवसायिक मोर्चे पर पीछे छोडेगी।
ज्ञातव्य है कि सलमान की दबंग ने 212 करोड का व्यवसाय किया था। दबंग की सफलता से सलमान खान बॉलीवुड फिल्मों में पारम्परिक नायक को वापस लाने में सफल हो रहे हैं। रेडी में सलमान ने सत्तर और अस्सी के दशक के नायक को प्रदर्शित किया है। यह तो निश्चित है कि विश्व कप क्रिकेट और आईपीएल के बाद बेसब्री से किसी रोमांचक फिल्म का इन्तजार कर रहे दर्शकों के लिए रेडी रामबाण साबित होगी। आईपीएल की बोरियत और ऊबाउ पारी ने इस बार दर्शकों को खासा परेशान किया है।
Friday, May 27, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment